Bihar Bhumi: बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम जारी है. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी भी लगातार एक्शन मोड में हैं. उन्होंने गुरुवार को डीसीएलआर और सीओ की दो दिवसीय समीक्षा बैठक की है. इसमें विभागीय मंत्री संजय सरावगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सीओ और कर्मचारी संवेदनशील होकर जनता से पॉजिटिव संवाद करें. किसी काम के लिए अंचल कार्यालय आने वाले लोगों को परेशान नहीं करें. सीओ के साथ-साथ राजस्व कर्मचारियों की पोस्टिंग भी उनके काम के आधार पर की जाएगी.
लोगों के काम को गंभीरता से लें
समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सीओ कार्यालय के सभी काम ऑनलाइन होने के बावजूद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अंचल कार्यालयों में लोगों की भीड़ जुट रही है. जनता के काम को गंभीरता से पूरा करें. दूर-दराज के गांवों से आने वालों की समस्याओं का तुरंत निपटारा करें. वहीं, ऑनलाइन म्यूटेशन, जमाबंदी और परिमार्जन की समस्याओं के साथ-साथ तमाम कामों को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया.
सीएससी से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आम जनता के लिए राजस्व से जुड़ी सेवाओं को आसान और सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. विभाग ने यह फैसला किया है कि सभी सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इन सेवाओं के तहत जमीन संबंधी डॉक्यूमेंट्स की जांच, दाखिल-खारिज, भू-मापी, एलपीसी प्राप्ति, परिमार्जन आवेदन आदि सेवाओं के लिए अब आम लोग सीधे सीएससी के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे.
ALSO READ: Bihar Bhumi: 31 मई तक जमाबंदी रजिस्टर स्कैनिंग का पूरा होगा काम, विभाग ने दिए सख्त निर्देश