24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगहा में गंडक नदी पार करने के दौरान टूटी नाव, पांच को बचाया गया; 1 महिला गायब

बिहार गोताखोरों ने डूबी नाव को नदी से बाहर निकाल दिया. माया देवी का शव बरामद नहीं हो पाया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

बिहार के बगहा जिले के पिपरासी पंचायत स्थित पीपी तटबंध के कैंप कार्यालय के समीप शनिवार को एक नाव गंडक नदी में डूब गयी. नाव में सवार छह में पांच को तो बचा लिया गया. लेकिन इसमें सवार एक महिला डूब गई है. प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार अर्जुन कुशवाहा गांव के ही रहमत अंसारी की नाव लेकर धान की रोपनी कराने दियारा में जा रहा था. नाव में छह लोगों के साथ खाद रखा था.

ये भी पढ़ें… ITI करने पर भी नहीं मिली नौकरी, मरीन ड्राइव पर लगाया food stall, अब कमा रहा इतने पैसे

अर्जुन कुशवाहा के साथ पुजारी कुशवाहा, माया देवी, संझारी देवी, धूरपति देवी, पन्ना देवी छोटी नाव से दियारा में धान की रोपनी करने जा रहे थे. बीच धारा में नाव में लगी लकड़ी की पटरी फट गई. इससे तेज गति से नाव में पानी घुसने लगा.  सभी सवार नाव को डूबता देख नदी में कूद गए.  इसमें विशुन शर्मा की पत्नी माया देवी (50) डूब गई. सीओ ने मौके पर पहुंच एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी.  स्थानीय गोताखोरों महिला की खोज में लगाया. गोताखोरों ने डूबी नाव को नदी से बाहर निकाल दिया. माया देवी का शव बरामद नहीं हो पाया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें.. Bihar Flood: नेपाल की बारिश का बिहार में दिखने लगा आसर, गंडक नदी उफान पर…

चिमनी के गड्ढे में डूबने से दो की मौत
सुगौली (पूचं). थाना क्षेत्र की पंजीअरवा पंचायत के परसौना गांव में शनिवार को एक चिमनी के गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी.  ग्रामीणों की मदद से शवों को पानी से निकाला गया. उनकी पहचान पंजीअरवा पंचायत के उपमुखिया परसौना गांव निवासी जयप्रकाश गुप्ता के पुत्र दीपांशु कुमार (14) व चुमन साह के पुत्र अमन कुमार (13) के रूप में हुई है. दोनों बच्चे शनिवार की सुबह खेत की तरफ गांव के मठ से पूरब और चिमनी से दक्षिण की ओर गये थे.

पंडई नदी में डूबने से वृद्ध की मौत
सिकटा (पचं). बलथर थाना क्षेत्र के अवसानपुर गांव में पंडई नदी में डूबने से शंकर पासवान (70) की मौत हो गई. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. वह शुक्रवार की शाम में अपने खेतों को देखने के लिए निकला, लेकिन रात में वह घर नहीं आया. सुबह उसकी लाश पंडई नदी के किनारे मिली.  

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel