26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Budget: केंद्रीय करों में बढ़ा बिहार का हिस्सा, राजकोषीय घाटा 3 प्रतिशत के अंदर

Bihar Budget: राज्य के अपने स्त्रेतों से गैर कर राजस्व के रूप में 8220 करोड़ मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसमें वाणिज्य कर का लक्ष्य 46500 करोड़ रखा गया है,जो कि पिछले साल से चार हजार करोड़ अधिक है.

Bihar Budget: पटना. उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्रीय बजट में पूर्वोदय की जो अवधारणा प्रस्तुत की है,उसमें बिहार के विकास के लिए कई प्रावधान किये गये हैं. केंद्र और राज्य के डबल इंजन की सरकार समेकित सहयोग से बिहार समग्र विकास के लिए और तेज गति से आगे बढ़ेगा.सोमवार को विधानमंडल में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पेश करने बाद विधानसभा वाचनालय में वित्त मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

राजस्व बचत होने का अनुमान

उन्होंने कहा कि केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य को 2024-25 की तुलना में 25503 करोड़ अधिक राशि मिलेगी. वर्ष 2025-26 में बिहार को इस मद में 138515 करोड़ मिलने की संभावना है, जबकि चालू वित्तीय 2024-25 में यह राशि 113011 करोड़ निर्धारित की गयी है. वहीं, वर्ष 2023-24 में राज्य को केंद्र से इस मद में 1.02 लाख करोड़ मिला. राज्य सरकार ने अपने बेहतर वित्तीय प्रबंधन के कारण वित्तीय वर्ष 2025–26 में 8831 करोड़ राजस्व बचत होने का अनुमान लगाया है.

राजकोषीय घाटा जीएसडीपी का 2.98%

बजटीय प्रावधान के अनुसार इस वर्ष राज्य का राजकोषीय घाटा 32718 करोड़ रहने का अनुमान है, जो जीएसडीपी का 2.98% है और एफआरबीएम की निर्धारित सीमा तीन प्रतिशत के अंदर है. बजट में राज्य के अपने स्रोतों से कर राजस्व के रूप में 67740 करोड़ संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है.जो वर्ष 2024–25 के बजट अनुमान 54300 करोड़ की तुलना में 13440 करोड़ अधिक है. राज्य के अपने स्त्रेतों से गैर कर राजस्व के रूप में 8220 करोड़ मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसमें वाणिज्य कर का लक्ष्य 46500 करोड़ रखा गया है,जो कि पिछले साल से चार हजार करोड़ अधिक है.

Also Read: Bihar Budget : युवाओं पर मेहरबान, महिलाओं पर ध्यान, सम्राट चौधरी ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel