22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बजट सत्र: जब मम्मी-पापा सत्ता में थे, तब ‘माई-बहिन योजना’ क्यों नहीं चलाई? सदन के बाहर गरमाई सियासत

Bihar Budget Session: बिहार विधान मंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है, जो 28 मार्च तक चलेगा. इस दौरान कुल 20 बैठकें होंगी, जिनमें आर्थिक सर्वेक्षण, बजट और विभिन्न विधेयकों पर चर्चा होगी. वहीं, सदन के बाहर भी सियासी गर्मी देखने को मिली, जहां बीजेपी नेताओं ने तेजस्वी यादव पर तीखे हमले किए.

Bihar Budget Session: बिहार विधान मंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है, जो 28 मार्च तक चलेगा. इस एक महीने के सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी, जिनमें राज्य की आर्थिक स्थिति, विकास कार्यों और बजट पर चर्चा होगी. पहले दिन सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 11:30 बजे दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. इससे पहले ही सदन के बार सियासत गरमा गई है. भाजपा ने तेजस्वी पर निशाना साधा है.

सदन में पहली बार शामिल होंगे 7 नए मंत्री

नीतीश कैबिनेट में हाल ही में शामिल हुए 7 नए मंत्री पहली बार सदन की कार्यवाही का हिस्सा बनेंगे. वहीं, राजद एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता बहाल होने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है.

3 मार्च को पेश होगा बिहार का बजट

सत्र के तीसरे दिन यानी 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा. 4 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, जिसके बाद नीतीश सरकार सदन में अपना जवाब देगी. इसके अलावा, सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन में पारित कराएगी.

बीजेपी ने तेजस्वी पर साधा निशाना

सत्र के पहले ही दिन बीजेपी नेताओं ने तेजस्वी यादव पर तीखे हमले किए. बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा, “तेजस्वी अपनी चिंता करें, एनडीए की नहीं. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए सरकार बन रही है.” उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि तेजस्वी को अपने पिता की तरह जेल जाने की तैयारी करनी चाहिए.

बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जब मम्मी-पापा सत्ता में थे, तब ‘माई-बहिन योजना’ क्यों नहीं चलाई? अब जब सत्ता हाथ से निकल गई तो नई योजनाएं बना रहे हैं.”

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सावधान!  कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा

तकनीकी कारणों से 1 और 2 मार्च को नहीं होगी कार्यवाही

शनिवार और रविवार (1-2 मार्च) को सत्र की बैठकें नहीं होंगी. इसके बाद 3 मार्च से फिर से सदन में बजट पर चर्चाओं का दौर शुरू होगा. इस सत्र में विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस होने की पूरी संभावना है. बिहार की राजनीति में लगातार बदलते समीकरणों के बीच यह बजट सत्र खासा अहम रहने वाला है.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel