23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar by-Election : जन सुराज ने चार में से दो उम्मीदवार बदले, तरारी से किरण देवी तो बेलागंज से अमजद को उतारा

Bihar by-Election : दोनों सीटों पर नये उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया गया है. जन सुराज ने तरारी से किरण सिंह को टिकट दिया है, जबकि बेलागंज से मोहम्मद अमजद को कैंडिडेट बनाया है.

Bihar by-Election : पटना. जनसुराज पार्टी ने बिहार के चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपने दो उम्मीदवार बदल दिये हैं. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भोजपुर जिले की तरारी और गया जिले के बेलागंज विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिये हैं. दोनों सीटों पर नये उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया गया है. जन सुराज ने तरारी से किरण सिंह को टिकट दिया है, जबकि बेलागंज से मोहम्मद अमजद को कैंडिडेट बनाया है. दोनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती की उपस्थिति में की गयी.

किरण का रहा है सामाजिक कार्यों में सहभागिता

तरारी से जन सुराज की उम्मीदवार किरण देवी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह बीते कुछ वर्षों से क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को लेकर काम कर रही हैं. तरारी सीट से पार्टी ने पहले रिटायर्ड जनरल एसके सिंह को उतारा था, लेकिन उनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के चलते वे उपचुनाव लड़ने के योग्य नहीं थे. इसलिए पार्टी ने तरारी से अपना कैंडिडेट बदला.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं अमजद

पीके की पार्टी ने गया जिले की बेलागंज विधानसभा से भी अपना प्रत्याशी बदला है. यहां से पार्टी ने प्रोफेसर खिलाफत हुसैन की जगह मोहम्मद अमजद को कैंडिडेट बनाया गया है. इसकी घोषणा खुद खिलाफत हुसैन ने आरा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. उन्होंने कहा कि वह उपचुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, अमजद बेलागंज से सटीक कैंडिडेट हैं. बेलागंज से प्रत्याशी मोहम्मद अमजद 2005 और 2010 में जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें जीत नसीब नहीं हुई थी.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel