27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar By-election: पांच सीटों पर उपचुनाव की तैयारी, सदन में बड़े दल का होगा फैसला

Bihar By-election: बिहार में लोकसभा चुनाव के बाद अब सभी की निगाहें बिहार विधानसभा के उपचुनावों पर है. राज्य में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. राजद के पास जहां प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है, वहीं भाजपा को सदन में सबसे बड़े दल का ओहदा बचाना है.

Bihar By-election: पटना. बिहार में लोकसभा चुनाव के बाद अब सभी की निगाहें बिहार विधानसभा के उपचुनावों पर है. राज्य में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इस चुनाव में जहां राजद, जदयू, माले और हम के सामने लोकसभा चुनाव का प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है, भाजपा की नजर सदन में सबसे बड़े दल का ओहदा बचाने पर है. अभी विधानसभा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है. भाजपा के 78, जदयू के 44, हम के तीन और एक निर्दलीय विधायक हैं. वहीं, महागठबंधन से राजद के 77, कांग्रेस के 19, माले के 11, भाकपा-माकपा के दो-दो विधायक हैं. पांच सीटें रिक्त हैं. रूपौली विधानसभा सीट पर दस जुलाई को मतदान है. यहां से जदयू के कलाधर मंडल, राजद की बीमा भारती और निर्दलीय शंकर सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

पांच सीटों में एक सीट पर मतदान 10 जुलाई को

बिहार के रामगढ़, तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रूपौली में उपचुनाव होना है. लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों के विधायकों के चुनाव लड़ने से ये सीटें खाली हो गई हैं. इनमें से एक रुपौली के लिए चुनाव की घोषणा हो चुकी है. वहां दस जुलाई को मतदान होने वाला है. इनमें राजद के दो, माले, जदयू, हम कोटे की एक-एक सीट है. चार विधायकों के सांसद चुने जाने और एक विधायक के इस्तीफे के बाद ये सीटें खाली हुई हैं. बक्सर से राजद के सुधाकर सिंह के सांसद चुने जाने के बाद रामगढ़ और जहानाबाद से सुरेंद्र यादव के सांसद चुने जाने के बाद बेलागंज सीट पर उपचुनाव होना है। आरा से माले के सुदामा प्रसाद के सांसद बनने के बाद तरारी और गया से हम के जीतन राम मांझी के सांसद बनने के बाद इमामगंज सीट खाली हुई है. बीमा भारती के इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव लड़ने से रूपौली में उपचुनाव हो रहा है.

Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां

2020 विधानसभा चुनाव में यह थी तस्वीर

वर्ष 2020 विस चुनाव में बेलागंज पर राजद के सुरेंद्र यादव ने जदयू के अभय कुमार सिन्हा को 28 हजार मतों से हराया था. रामगढ़ पर राजद के सुधाकर सिंह ने बसपा के अंबिका सिंह को सिर्फ 189 मतों से हराया था, यहां भाजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे थे. इमामगंज पर हम के जीतन राम मांझी ने राजद के उदय नारायण चौधरी को करीब 16 हजार मतों से पराजित किया था. तरारी में माले के सुदामा प्रसाद ने निर्दलीय सुनील पांडेय को 10 हजार मतों से हराया था, यहां भाजपा उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे थे. रूपौली में जदयू की बीमा भारती ने निर्दलीय शंकर सिंह को 19 हजार मतों से पराजित किया था, यहां भाकपा तीसरे नंबर पर रही थी. इस तरह एनडीए में भाजपा का दो, जदयू का दो और हम का एक सीट पर दावा है. वहीं, हीं महागठबंधन से राजद का चार और माले का एक सीट पर दावा है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel