Bihar Cabinet: बिहार सरकार ने अधोसंरचना विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए पथ निर्माण विभाग की 13 योजनाओं को कैबिनेट से मंजूरी दे दी है. इन योजनाओं पर कुल ₹667.99 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसके तहत राज्य के 11 जिलों में 110.106 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा. साथ ही एक प्रमुख पुल और पहुंच पथ का भी निर्माण किया जाएगा.
मुख्यमंत्री के विजन 2027 को मिलेगी मजबूती
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि ये योजनाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस विजन को साकार करने की दिशा में हैं, जिसके तहत वर्ष 2027 तक बिहार के किसी भी हिस्से से पटना महज 3.5 घंटे में पहुंचना संभव हो सकेगा. मंत्री ने मुख्यमंत्री को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से यातायात, कृषि, व्यापार और सामाजिक जीवन में भी बड़ा सुधार आएगा.
जिलेवार स्वीकृत योजनाओं की प्रमुख झलक
- समस्तीपुर: मोहिउद्दीननगर (बलुआही) से चकला तक 6.80 किमी सड़क के लिए ₹32.36 करोड़
- मधेपुरा: चांदनी चौक से पस्तपार तक 10.81 किमी सड़क पर ₹37.69 करोड़
- बेतिया: बगहा-सेमरा मार्ग और पुल पर ₹64.50 करोड़
- गोपालगंज: बरौली सुरवर मोड़ से नुतन मोड़ तक 7.70 किमी सड़क पर ₹35.56 करोड़
- सहरसा: महुआ बाजार से बसनही तक 9.10 किमी सड़क के लिए ₹39.44 करोड़
- नवादा: हिसुआ बाईपास (2.90 किमी) पर ₹35.19 करोड़, अकबरपुर मार्ग (13.70 किमी) पर ₹69.70 करोड़
- आरा: कुरमुरी से बंधवा तक 8.89 किमी सड़क के लिए ₹33.53 करोड़
- मधुबनी: भदुआर घाट पर कमला बलान नदी पर पुल निर्माण हेतु ₹154.12 करोड़
- मोतिहारी: माधोपुर से दुबौलिया चौक तक 7 किमी सड़क पर ₹31.70 करोड़
- दरभंगा: कपछाही से दरगाहा तक 5 किमी सड़क पर ₹39.60 करोड़
- चकिया (पूर्वी चंपारण): मधुबन तक 10.20 किमी सड़क के लिए ₹38.57 करोड़
- कटिहार: दलन चौक से कुशवाहा चौक तक 14 किमी सड़क के लिए ₹55.66 करोड़
शिक्षा, स्वास्थ्य, बाजार और यातायात तक आसान पहुंच
इन सभी परियोजनाओं से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आवागमन आसान होगा, बाजारों तक उत्पादों की पहुंच बढ़ेगी और लोगों को शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं तक तेज़ पहुंच मिलेगी. विशेष रूप से नवादा, मधुबनी और बेतिया जिलों में प्रस्तावित सड़क और पुल परियोजनाएं स्थानीय व्यापार, कृषि और पर्यटन को भी बढ़ावा देंगी.
क्रास ड्रेन व कल्भर्ट का भी प्रावधान
परियोजनाओं में क्रास ड्रेन व कल्भर्ट जैसे तकनीकी सुधार भी शामिल हैं, जिससे सड़कें वर्षा या बाढ़ के दौरान भी सुरक्षित और टिकाऊ बनी रहेंगी.
बिहार के बुनियादी ढांचे की बदलेगी तस्वीर
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इन योजनाओं का सामूहिक प्रभाव बिहार के बुनियादी ढांचे को नए स्तर पर ले जाएगा. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ सड़क बनाना नहीं, बल्कि हर गांव, कस्बे और शहर को बेहतर भविष्य से जोड़ना है.”
Also Read: पटना के इस बिल्डर ने कराई गोपाल खेमका की हत्या! गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने उगले कई राज