Bihar Cabinet Expansion दिल्ली चुनाव के बाद बीजेपी अपना पूरा फोकस बिहार पर केंद्रित कर दिया है. बिहार में विधानसभा चुनाव भले ही नवंबर में है,लेकिन बीजेपी ने इसकी तैयारी अभी से ही शुरु कर दी है. तीन दिन में बीजेपी ने तीन बड़े सियासी कदम उठाए हैं. सबसे पहले पीएम मोदी भागलपुर रैली कर बिहार चुनाव का सियासी एजेंडा तय किया.
इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे. जेपी नड्डा पटना तो सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने पार्टी नेताओं को चुनाव धार देने का एक बड़ा टास्क सौंपा. इसके ठीक अगले दिन बुधवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार. नीतीश कैबिनेट के इस विस्तार से सियासी समीकरण को जहां साधने का प्रयास किया गया है वहीं एनडीए में बेहतर केमिस्ट्री बनाए रखने की स्ट्रैटेजी भी अपनाई है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का मंत्री पद से इस्तीफा
नीतीश कैबिनेट का बुधवार की शाम में विस्तार हो गया. इससे पहले बीजेपी कोटे के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने आज सुबह अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. नीतीश ने महागठबंधन से नाता तोड़कर जनवरी 2024 में बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी, उस समय 30 सदस्य मंत्री बने थे. बीजेपी से 16 मंत्री, जिसमें दो डिप्टी सीएम भी शामिल थे.
सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट विस्तार का सियासी आधार भागलपुर में तीन दिन पहले ही तय कर दिया गया था. पीएम मोदी भागलपुर में नीतीश कुमार के संग अपनी सियासी केमिस्ट्री को अन्तिम रुप दिया. इस दौरान उन्होंने हिंदुत्व के साथ विकास का दांव चला.
पीएम ने लालू पर तंज कस तय किया एजेंडा
अपने भाषण में उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसना भी नहीं भूले. उनके कार्यकाल को जंगलराज बताकर बीजेपी का एजेंडा भी साफ कर दिया था. पीएम मोदी ने भागलपुर में लालू परिवार पर हमला करते कहा था कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो आपके हालात कभी नहीं बदल सकते. हमने हालात बदले हैं. जब ये कांग्रेस वाले, जंगलराज वाले सरकार में थे, तो इन लोगों ने खेती का कुल जितना बजट रखा था,उससे कई गुना ज्यादा पैसा तो हम सीधे किसानों के बैंक खातों में भेज चुके हैं. पीएम मोदी ने कांग्रेसआरजेडी के लंबे कुशासन ने बिहार को बदनाम और बर्बाद किया. लेकिन विकसित भारत में बिहार का वही स्थान होगा, जो प्राचीन समय में पाटलिपुत्र का था.
नड्डा ने दिया टास्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सियासी एजेंडा सेट करने के बाद मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे. पटना में उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी अभियान को धार दिया. जेपी नड्डा ने ‘मिशन-2025’ को फतह करने के लिए भी जेपी नड्डा से स्टेट गेस्ट हाउस में सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात किया. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंगल पांडेय और विजय चौधरी मौजूद थे. इस बैठक में ही तय हुआ था कि एनडीए किस एजेंडे के साथ उतरेगी. इसको लेकर भी नीतीश कुमार और जेपी नड्डा के बीच अहम बातचीत भी हुई थी.
ये भी पढ़ें.. Bihar Cabinet Expansion: चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट में क्यों हुआ उटलफेर, देखिए वीडियो