Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की हुई. जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े पूरे 30 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. इस बैठक में पटना मेट्रो को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया. दरअसल, नगर विकास एवं आवास विभाग पटना मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत पहले चरण यानी कि, प्रायोरिटी कॉरिडोर के संचालन और रखरखाव के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को 179.37 करोड़ रुपये की सेवा लागत पर जिम्मेदारी सौंपी है.
पहले चरण का रास्ता साफ
इसके साथ ही तीन साल के किराए के आधार पर 211.54 करोड़ रुपये के अतिरिक्त अनुमोदन की भी स्वीकृति दी गई. वहीं, नीतीश कैबिनेट के इस फैसले के बाद मेट्रो संचालन के पहले चरण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया. पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर नीतीश सरकार का यह फैसला बेहद ही खास माना जा रहा है. बता दें कि, सरकार की ओर से इसी साल 15 अगस्त के मौके पर मेट्रो की शुरूआत करने का लक्ष्य तय किया गया है.
एक्शन मोड में अधिकारी
इधर, बिहार सरकार की ओर से लगातार मेट्रो के काम को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया जा रहा है. ऐसे में अधिकारी भी एक्शन मोड में दिख रहे हैं. इससे पहले याद दिला दें कि, पटना मेट्रो के तीन कोच की तस्वीरें सामने आई थी. पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिये पटना मेट्रो के कोच की तस्वीरें साझा की गई थी.
पुणे से आ रहे मेट्रो के कोच
तीनों कोच के 22 से 25 जुलाई के बीच पटना पहुंचने की संभावना है. तीनों कोचों को पुणे से 70-70 चक्कों वाले ट्रेलर पर लादकर लाया जा रहा है. ताकि कोच को किसी तरह की क्षति न हो. ट्रेलर की अधिकतम रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटा तय की गई है. ऐसे में आज नीतीश कैबिनेट में भी बड़ा फैसला ले लिया गया. जिसके बाद पटना मेट्रो को तेज रफ्तार मिलने की बात कही जा रही है.
Also Read: Bihar Cabinet: बिहार में 1 करोड़ युवाओं को मिलेगा नौकरी और रोजगार, नीतीश कैबिनेट में लगी मुहर