26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी गठित स्वास्थ्य मंत्री होंगे शासी निकाय के अध्यक्ष

बिहार में कैंसर रोगियों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए सरकार ने मरीजों का पंजीकरण और उनका समय पर इलाज और समुचित प्रबंधन के लिए एक अलग संस्था बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी का गठन किया है.

राज्य में कैंसर रोगियों की पहले स्टेज में होगी पहचान और इलाज

संवाददाता,पटना

बिहार में कैंसर रोगियों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए सरकार ने मरीजों का पंजीकरण और उनका समय पर इलाज और समुचित प्रबंधन के लिए एक अलग संस्था बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी का गठन किया है. इस सोसाइटी का मुख्यालय स्वास्थ्य भवन शेखपुरा में स्थापित किया गया है. इसके शासी निकाय का गठन किया गया है, जिसका अध्यक्ष विभागीय मंत्री को बनाया गया है, जबकि होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के निदेशक को इस सोसाइटी के शासी निकाय का पदेन सदस्य बनाया गया है. निदेशक सोसाइटी को आवश्यक तकनीकी सहयोग देंगे. विभाग द्वारा जारी संकल्प के अनुसार शासी निकाय के उपायक्ष स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव या सचिव होंगे, जबकि सदस्यों में वित्त,स्वास्थ्य समिति, बीएमएसआइसीएल के एमडी, एड्स कंट्रोल सोसाइटी के इडी, स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीइओ, आयुष समिति के कार्यपालक निदेशक और कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे. आइसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में हर साल एक लाख 40 हजार मामले पाये जा रहे हैं. ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में बढ़ रहे कैंसर रोगियों की आरंभ स्टेज में पहचान, इलाज और उसका प्रबंधन करने के लिए इस सोसाइटी का गठन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel