27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल मजदूरों को मुक्त कराने में बिहार देश में दूसरे स्थान पर, एक साल में 3,974 बच्चों को मिली नई जिंदगी

Bihar Child Labour Rescue: बाल श्रम और तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में बिहार ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वर्ष 2024-25 में राज्य में 3,974 बच्चों को मजदूरी से मुक्त कराया गया, जिससे बिहार देशभर में बाल श्रम उन्मूलन के मामले में दूसरे स्थान पर रहा.

Bihar Child Labour Rescue: बाल मजदूरी और बाल तस्करी के खिलाफ जारी राष्ट्रीय स्तर के अभियानों में बिहार ने वर्ष 2024-25 में अहम भूमिका निभाई है. इस दौरान राज्य में 3,974 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया गया है, जिससे बिहार इस अभियान में देशभर में दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रहा है. यह जानकारी ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (JRC)’ की हालिया रिपोर्ट में सामने आई है.

तेलंगाना सबसे आगे, बिहार दूसरे स्थान पर

रिपोर्ट के मुताबिक, JRC के सहयोगी संगठनों ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर देशभर के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 38,388 छापेमारी अभियान चलाए. इस दौरान कुल 53,651 बच्चों को बाल श्रम से मुक्ति दिलाई गई. इनमें सबसे अधिक 11,063 बच्चे तेलंगाना से छुड़ाए गए, जबकि बिहार का आंकड़ा 3,974 रहा, जो दूसरे स्थान पर है.

90% बच्चे खतरनाक और अमानवीय हालात में काम कर रहे थे

छुड़ाए गए बच्चों में लगभग 90 प्रतिशत ऐसे थे जो अत्यधिक जोखिमभरे और अमानवीय कार्यस्थलों पर काम कर रहे थे. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) और भारत सरकार ऐसे कार्यस्थलों को ‘worst forms of child labour’ की श्रेणी में रखती है. इनमें शामिल हैं कारखानों में लंबी शिफ्टें, ईंट-भट्ठों पर मजदूरी, घरेलू नौकर का काम, होटल-ढाबों में किचन का कार्य और असंगठित फैक्ट्रियों में हानिकारक रसायनों के संपर्क में आना.

JRC ने जताई चिंता, अब जरूरत है पुनर्वास और निगरानी की

जेआरसी ने रिपोर्ट में यह भी चिंता जताई है कि केवल बच्चों को मुक्त कराना ही काफी नहीं है, बल्कि उन्हें शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और पुनर्वास से जोड़ना सबसे जरूरी चुनौती है. रिपोर्ट में यह सिफारिश की गई है कि राज्य सरकारों को ऐसे बच्चों की निगरानी के लिए ठोस व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि वे दोबारा किसी तस्करी या श्रम जाल में न फंसें.

Also Read: 20 हजार की घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया शिक्षा विभाग का अधिकारी, विशेष निगरानी इकाई की नालंदा में बड़ी कार्रवाई

बिहार में बच्चों को बाल श्रम से बचाने में तेजी आई

बीते कुछ वर्षों में बिहार में बाल श्रम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में सक्रियता और सख्ती आई है. सरकार के श्रम विभाग, बाल संरक्षण इकाइयों और सामाजिक संगठनों की संयुक्त कार्रवाई ने कई जिलों में बाल तस्करी के रैकेट को ध्वस्त किया है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि अब असली परीक्षा इन बच्चों को सामान्य जीवन में वापस लाने की है, जो उनके भविष्य को सुरक्षित बना सके.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel