23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार CHO परीक्षा: माउस पकड़कर बैठे रहे अभ्यर्थी, रिमोट एप से सॉल्वर गिरोह दे रहा था सवालों के जवाब

बिहार में हेल्थ विभाग के द्वारा CHO के लिए आयोजित परीक्षा में बड़ी धांधली का खुलासा हुआ और 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जानिए कैसे रिमोट एप के जरिये धांधली कराते थे...

Bihar CHO Exam: बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा रविवार को आयोजित की गयी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की परीक्षा में पटना में बड़ी धांधली का पर्दाफाश हुआ है. पटना पुलिस ने एक दर्जन परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की. ऑनलाइन सेंटरों के मालिक समेत 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इओयू ने एफआइआर दर्ज करने के बाद अब विशेष टीम बनाकर इसकी जांच शुरू कर दी है. इओयू ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सॉल्वर गिरोह के सदस्य नकली सर्वर से परीक्षा के प्रश्न हल कर रहे थे. वहीं धांधली पकड़े जाने पर अब सीएचओ की परीक्षा रद्द कर दी गयी है.

CHO परीक्षा रद्द, 37 लोग गिरफ्तार

सीएचओ की परीक्षा रद्द कर दी गयी. ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा में सेंटरों पर बड़े स्तर पर धांधली पकड़ी गयी है. इओयू की टीम ने तीन सेंटरेां की जांच की. तीनों सेंटरों पर गलत तरीके से सर्वर में प्रवेश करके सॉल्वर गैंग के जरिये परीक्षा के प्रश्न हल करने के सबूत मिले हैं. जिसके बाद इओयू ने इन परीक्षा केंद्रों के मालिक, ऑनलाइन परीक्षा आयोजक कंपनी, परीक्षा संयोजकों, परीक्षा केंद्रों के आइटी मैनेजर, आइटी सपोर्ट स्टाफ, अभ्यर्थियों समेत 37 लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ की है.

ALSO READ: बिहार में CHO परीक्षा रद्द, पटना के एग्जाम सेंटरों पर धांधली में 37 गिरफ्तार

प्रॉक्सी सर्वर का हो रहा था इस्तेमाल, 8 लाख तक की थी डील

सॉल्वर गैंग पूरी तैयारी से इस परीक्षा में धांधली कर रहा था. पांच से आठ लाख रुपए में अभ्यर्थियों से डील होने की आशंका जतायी जा रही है. सॉल्वर गैंग ने पहले ऑनलाइन एग्जाम सेंटरों के मालिक या किसी स्टाफ की मदद से वहां के इंटरनेट सर्वर का गेटवे हासिल किया. उसके बाद प्रॉक्सी सर्वर से सेंटर के सिस्टम में एक्सेस का अधिकार ले लिया. इसके लिए उसने रिमोट व्यूइंग एप का उपयोग किया.

रिमोट एप के जरिये हुई धांधली

परीक्षा के दौरान काफी सुनियोजित तरीके से धांधली को अंजाम दिया गया. सॉल्वर गैंग से डील करने वाले अभ्यर्थी सेंटर पर केवल माउस पकड़कर कैमरे के आगे कंप्यूटर पर बैठे रहते थे. ठीक उसी समय सॉल्वर गैंग के सदस्य कहीं दूसरी जगह से सॉफ्टवेयर के जरिए उस सिस्टम में एक्सेस लेकर सवालों के जवाब दे रहा था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel