22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना की सड़कों पर दिखा कांग्रेस का पोस्टर वार, ‘बिहार में गुNDA राज’ लिखकर NDA पर बोला सीधा हमला

Bihar Chunav 2025: पटना में कांग्रेस ने एनडीए सरकार के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ दिया है. शहर के कई चौक-चौराहों पर 'बिहार में गुNDA राज' लिखे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें हालिया आपराधिक घटनाओं का हवाला देकर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए हैं. पोस्टर के जरिए एनडीए पर सीधा हमला किया गया है.

Bihar Chunav 2025: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को कांग्रेस ने एक बार फिर नीतीश-भाजपा गठबंधन पर तीखा हमला बोला है. इस बार हमला बेहद क्रिएटिव और चुभने वाले पोस्टर्स के ज़रिए किया गया है, जो राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों पर नजर आ रहे हैं. इन पोस्टरों में लिखा गया है- ‘बिहार में गुNDA राज’, जिसमें ‘गुंडा’ शब्द को इस तरह डिजाइन किया गया है कि उसमें NDA हाईलाइट हो रहा है. साफ है कि कांग्रेस का निशाना इस बार सीधे-सीधे एनडीए सरकार पर है.

हालिया अपराधों की झलकियों से बना पोस्टर

पोस्टर में राज्य की हालिया आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए एनडीए शासन पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है. एक पोस्टर में ADG के सामने हुई गोलीबारी, मंत्री अशोक चौधरी के घर के बाहर फायरिंग, और बीजेपी की झंडा लगी गाड़ी द्वारा पुलिसकर्मियों को रौंदने जैसी घटनाओं का जिक्र है.

वहीं, दूसरे पोस्टर में मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची से रेप और हत्या, पटना के मनेर में 5 साल की बच्ची से दरिंदगी, और गोपालगंज में छात्रा से गैंगरेप जैसे संवेदनशील मामलों को प्रमुखता से दर्शाया गया है. हर पोस्टर में संबंधित घटना की वास्तविक तस्वीरें और स्थान की जानकारी दी गई है, जिससे इसकी गंभीरता और बढ़ गई है.

डिजिटल मोर्चे पर भी सक्रिय है कांग्रेस

सिर्फ सड़क पर नहीं, कांग्रेस डिजिटल दुनिया में भी हमलावर बनी हुई है. बिहार यूथ कांग्रेस ने हाल ही में X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें नीतीश-मोदी गठबंधन को “लूटबंधन” बताया गया. उस पोस्ट में लिखा गया- “बिहार की बर्बादी के दो ठेकेदार, एक जुमले का सौदागर, दूसरा कुर्सी का लालची.” एक अन्य पोस्ट में नीतीश कुमार को ‘पलायन का राजा’ बताया गया था, जिसे भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया.

राजनीति गरमाई, विपक्ष आक्रामक

कांग्रेस का यह पोस्टर वार राज्य की राजनीति में गर्मी ला रहा है. जहां बीजेपी और जेडीयू अपने गठबंधन को स्थिर और विकासोन्मुख बता रही है, वहीं कांग्रेस और विपक्षी दल अपराध, बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों को उठाकर जनता को सीधे सरकार के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read: कोई 23 की उम्र में बना अफसर, कोई फैसलों से मचाता है हलचल! जानिए बिहार कैडर के 8 दबंग IAS के बारे में…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel