24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर: सीएम नीतीश कुमार की आयी प्रतिक्रिया, भारतीय सेना और पीएम मोदी पर क्या बोले?

ऑपरेशन सिंदूर पर सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आयी है. सीएम ने भारतीय सेना पर गर्व करते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने पीएम मोदी और सेना के लिए क्या लिखा, पढ़िए...

पहलगाम में बीते दिनों हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक करके दिया. मंगलवार की रात को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के कई आतंकी ठिकानों को हवाई हमले के जरिए ध्वस्त किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सीएम नीतीश कुमार ने क्या लिखा?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. सीएम ने लिखा- ”जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया गया है. आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है. भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है.”

डिप्टी सीएम बोले…

बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं ने सेना के इस ऑपरेशन में एकजुटता दिखाते हुए बयान दिए हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया X पर एक के बाद एक करके कई पोस्ट किए. वीडियो संदेश भी उन्होंने जारी किया. डिप्टी सीएम ने लिखा कि चुन-चुनकर और घुस-घुसकर मारा गया. वहीं ऑपरेशन सिंदूर को उन्होंने पहलगाम में छीनी गयी सिंदूर का बदला बताया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel