Bihar College: बिहार के एक कॉलेज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्र को 100 अंक में से 257 अंक दे दिए गए हैं. वहीं एक स्टूडेंट को 30 नंबर के प्रैक्टिकल में 225 अंक मिले हैं. बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में पीजी थर्ड सेमेस्टर 2023-25 के रिजल्ट में में बड़ी संख्या में गड़बड़ी पायी गई है. रिजल्ट में गड़बड़ी की वजह से 100 से अधिक छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है. बता दें, मंगलवार की देर शाम रिजल्ट जारी किया गया था. जानकारी के अनुसार, कुल नौ हजार छात्रों ने थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम दिया था. लगभग आठ हजार छात्रों ने परीक्षा पास की है. वहीं हिन्दी और इंग्लिश के छात्रों का कहना है कि उनके रिजल्ट में गड़बड़ी पायी गई है.
एग्जाम कंट्रोलर ने बतायी ये वजह
साइंस स्ट्रीम के छात्रों ने भी रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत की है. इन सब को लेकर बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर प्रो. रामकुमार का कहना है कि जिन विभागों से इंटरनल के मार्क्स नहीं आये हैं, उन्हीं स्टूडेंट्स के रिजल्ट पेंडिंग हुए हैं. वहीं स्टूडेंट्स को 100 में 257 मार्क्स कैसे मिले, इस बात की जांच करायी जायेगी. हम यह कोशिश कर रहे हैं कि अगली बार से किसी छात्र का रिजल्ट पेंडिंग न हो.
9 जुलाई तक फर्स्ट मेरिट लिस्ट के तहत एडमिशन
सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि जो भी शिकायतें आई हैं, उसपर काम कर ठीक किया जा रहा है. बीआरएबीयू में बुधवार से वोकेशनल कोर्स में नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन के पहले दिन कॉलेज में छात्रों की संख्या कम रही. पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार, नौ जुलाई तक स्टूडेंट्स को नामांकन ले लेना है. इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
ALSO READ: Bihar Rain Alert: बिहार पर बना ‘भयंकर ट्रफ लाइन’, अगले 5 दिनों तक जोरदार बारिश, अलर्ट जारी