24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बिना नाम लिए किसे महागठबंधन का सीएम फेस बता गए कांग्रेस प्रभारी, बोले- ‘हमारे माइंड में तो कोई डाउट नहीं है’

Bihar: बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने हमारे गठबंधन में सीएम फेस को लेकर कोई संशय नहीं है. हम मिलकर 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हम सरकार की नाकामी को बिहार की जनता तक ले जायेंगे.

Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चल रही अटकलों के बीच कांग्रेस प्रभारी ने बड़ा बयान दिया है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने साफ किया कि महागठबंधन में सीएम पद के चेहरे को लेकर कोई असमंजस नहीं है. उन्होंने कहा, “आपके माइंड में चेहरा फाइनल नहीं होगा, लेकिन हमारे माइंड में कोई डाउट नहीं है.” हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.

अल्लावारू ने बताया गठबंधन का प्लान

अल्लावारू ने यह भी स्पष्ट किया कि इंडिया गठबंधन आगामी चुनाव में एकजुट होकर सभी 243 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा. कांग्रेस ने तय किया है कि गठबंधन के हर उम्मीदवार को वह अपना प्रत्याशी मानकर प्रचार और समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर तालमेल जल्द तय कर लिया जाएगा ताकि सभी सीटों पर महागठबंधन की स्थिति मजबूत रहे और एनडीए को कड़ी चुनौती दी जा सके.

बिहार सरकार पर क्या बोले

बिहार सरकार द्वारा हाल ही में गठित आयोगों पर सवाल उठाते हुए अल्लावारू ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार आम जनता के बजाय चंद पूंजीपतियों, कुछ नेताओं, ठेकेदारों और अफसरों के हित में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि बिहार की जनता एक ऐसी सरकार चुने, जो वास्तव में जनहित में कार्य करे और वह सरकार इंडिया गठबंधन की होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

एनडीए को हराने का क्या सुझाव

हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस बैठक में सीटों के बंटवारे को जल्द अंतिम रूप देने की मांग की गई. कांग्रेस ने सुझाव दिया कि ऐसा तालमेल बनाया जाए जिससे हर सीट पर महागठबंधन का उम्मीदवार प्रभावशाली स्थिति में हो और एनडीए को हराया जा सके.

इसे भी पढ़ें:  बिहार में जमीनों की रजिस्ट्री होगी आसान, सरकार ने जारी किया नया निर्देश, नई नीति लागू

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel