Bihar Cricket Association: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की ओर से गेंदबाजों की खोज के लिए एक अभियान चलाया गया. जिसके तहत स्टेट लेवल के लिए 20 गेंदबाजों का चयन किया गया है. पिछले शनिवार (17 मई 2025) को पटना के मोईन-उल-हक स्टेडियम में कैंप लगाया गया था. यह आयोजन बीसीए द्वारा किया गया था. जिसमें करीब 4 हजार गेंदबाजों ने हिस्सा लिया था. हालांकि इनमें से महज 20 गेंदबाज ही सिलेक्शन लिस्ट में शामिल हो पाएं. एसोसिएशन को 20 प्रतिभाशाली गेंदबाजों में ही चमक दिखी. इस राज्यव्यापी चयन प्रक्रिया में बिहार के विभिन्य जिलों से करीब 4 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था.
प्रतिभाशाली गंदबाजों का हुआ चयन
बता दें कि इस चयन प्रक्रिया में भारतीय क्रिकेट के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सलिल अंकोला एवं कार्सन घावरी ने बीसीए के चयनकर्ताओं एवं कोचों के साथ मिलकर निर्णायक भूमिका निभाई. इनकी सहायता से ही धारदार गेंदबाजों का चयन किया गया है. सेलेक्ट हुए सभी गेंदबाजी काफी प्रतिभाशाली हैं. ऐसे ये अपनी गति, स्विंग, सीम, स्पिन और यॉर्कर के साथ बल्लेबाजों को परेशान करने में सक्षम हो सकते हैं. बता दें कि चयन हुए गेंदबाजों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दो कैटेगरी में बनी गेंदबाजों की सूची
अब अगर चयनित गेंदबाजों की सूची की बात करें तो इसे दो कैटेगरी के आधार पर बनाया गया है. पहली सूची में फिरकी यानी स्पिन गेंदबाज शामिल हैं. जबकि दूसरी लिस्ट में तेज बॉलर्स शामिल हैं. फिरकी गेंदबाजों की बात करें, तो इनमें अमित कुणाल (लेग स्पिन), अनमोल कुमार (लेग स्पिन), शुभम कुमार पाण्डेय (चाइना मैन), शिवम कुमार पाण्डेय (चाइना मैन), अमित राज (लेफ्ट आर्म स्पिन), ऋषु राज (लेग स्पिन), सागर सक्सेना (आफ स्पिन), मनीष कुमार (लेग स्पिन), आरव झा (आफ स्पिन), आदित्य सिंह (आफ स्पिन) और बादल कुमार (लेग स्पिन) शामिल हैं. वहीं तेज गेंदबाजों की बात करें तो इनमें अनु राज, अमन आनंद, रंजीत कुमार, रिंकल तिवारी, अंकित चौधरी, अनुनय नारायण सिंह, राहुल कुमार, आदित्य कुमार और हनी कुमार सिंह शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Dream11 News: ड्रीम-11 ने बदल दी तकदीर, बिहार के मजदूर ने जीते 4 करोड़