22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: फतुहा में घर का ताला तोड़कर 4 लाख की चोरी, अस्पताल गए थे परिवार के सदस्य

Bihar Crime: पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के पटेल नगर सोनारु स्थित एक मकान में चोरों ने धावा बोलकर करीब 4 लाख के जेवरात और कैश चुरा लिए हैं. घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था.

Bihar Crime: पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के पटेल नगर सोनारु स्थित एक मकान में चोरों ने धावा बोलकर करीब 4 लाख के जेवरात और कैश चुरा लिए हैं. घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था. घर के मुखिया नवल किशोर प्रसाद वर्मा की तबीयत खराब होने के कारण सभी सदस्य उन्हें लेकर अस्पताल गए हुए थे. उसी दौरान चोरों ने बंद घर पर धावा बोल दिया. मकान मालिक के बेटे दीपक कुमार के अनुसार बुधवार शाम उनके पिताजी को अचानक हार्ट अटैक आ गया था. आनन-फानन में वे घर में ताला लगाकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए. खाली घर देख कर चोरों ने मौके का फायदा उठाया है.

दूधवाले ने दी ताला टूटने की जानकारी

जानकारी मिली है कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे जब दीपक कुमार को दूधवाले से पता चला कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है, तो वह तुरंत वापस आए. घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि सारा घर अस्त-व्यस्त पड़ा था, सामान बिखरा था और अलमारी से 85 हजार रुपये और परिवार के कीमती गहने गायब थे. उन्होंने बताया कि चोरों ने बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दिया. पहले मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर एक कमरे का ताला भी तोड़ दिया. चोरों ने घर के तीन कमरों को पूरी तरह से खंगाल डाला.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आलमारी में रखे थे 3 लाख के जेवर

पीड़ित का कहना है कि आलमारी में रखे करीब 3 लाख के जेवर चोर अपने साथ ले गए. दीपक कुमार ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही फतुहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में पूरी हुई अमेरिकी नागरिक की अंतिम इच्छा, पटना में विसर्जित हुई अस्थियां

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel