Bihar Crime: पटना के बाढ़ थाना इलाके के गोवार धर्मपुर गांव में समोसा को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. घटना रविवार देर रात है. जानकारी मिली है कि समोसे को लेकर हुए विवाद में पंचायत समिति सदस्य श्याम के बेटे रंजन कुमार (24) को पेट में गोली मार दी गई. घटना में जख्मी युवक को पहले अनुमंडलीय अस्पताल और फिर पीएमसीएच स्थानांतरित कर दिया गया.
दोस्त को समोसा दिलाने गया था युवक
घायल युवक के भाई पल्लू कुमार का कहना है कि रंजन अपने एक दोस्त को समोसा दिलाने गया था. समोसे की दुकान पर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. इस दौरान एक पक्ष दुकानदार से दुकान नहीं खोलने की धमकी दिए जा रहा था. वहीं दूसरे पक्ष ने रंजन के साथी को चिढ़ाना शुरू किया. फिर रंजन ने इसका विरोध किया तो उससे बहस होने लगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
युवक को घर में घुसकर मारी गोली
देखते ही देखते मामले ने गंभीर रूप ले लिया और 10-12 लोगों ने रंजन की पिटाई शुरू कर दी. पहले तो रंजन जान बचाकर घर भाग आया. कुछ देर बाद आरोपियों ने उसके घर पहुंचकर उसे गोली मार दी. थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना रात करीब 12 बजे मिली. पुलिस ने मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: कल सीएम नीतीश करेंगे कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का उद्घाटन, पटना आने-जाने वालों के लिए सुविधा