23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समोसा के लिए खूनी खेल: दुकान खोलने के विवाद में पंचायत सदस्य के बेटे को मारी गोली

Bihar Crime: पटना के बाढ़ थाना इलाके के गोवार धर्मपुर गांव में समोसे को लेकर हुए विवाद में पंचायत समिति सदस्य श्याम के बेटे रंजन कुमार (24) को पेट में गोली मार दी गई.

Bihar Crime: पटना के बाढ़ थाना इलाके के गोवार धर्मपुर गांव में समोसा को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. घटना रविवार देर रात है. जानकारी मिली है कि समोसे को लेकर हुए विवाद में पंचायत समिति सदस्य श्याम के बेटे रंजन कुमार (24) को पेट में गोली मार दी गई. घटना में जख्मी युवक को पहले अनुमंडलीय अस्पताल और फिर पीएमसीएच स्थानांतरित कर दिया गया.

दोस्त को समोसा दिलाने गया था युवक

घायल युवक के भाई पल्लू कुमार का कहना है कि रंजन अपने एक दोस्त को समोसा दिलाने गया था. समोसे की दुकान पर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. इस दौरान एक पक्ष दुकानदार से दुकान नहीं खोलने की धमकी दिए जा रहा था. वहीं दूसरे पक्ष ने रंजन के साथी को चिढ़ाना शुरू किया. फिर रंजन ने इसका विरोध किया तो उससे बहस होने लगी.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

युवक को घर में घुसकर मारी गोली

देखते ही देखते मामले ने गंभीर रूप ले लिया और 10-12 लोगों ने रंजन की पिटाई शुरू कर दी. पहले तो रंजन जान बचाकर घर भाग आया. कुछ देर बाद आरोपियों ने उसके घर पहुंचकर उसे गोली मार दी. थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना रात करीब 12 बजे मिली. पुलिस ने मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: कल सीएम नीतीश करेंगे कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का उद्घाटन, पटना आने-जाने वालों के लिए सुविधा

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel