Bihar Crime: बांका से दुखद खबर सामने आ रही है. सुईया थाना अंतर्गत कांवरिया पथ स्थित टंगेश्वर से करीब दो किलोमीटर दूर हाड़ीकुरा जंगल में पेड़ में गमछा के फंदे से एक युवक का लटकता शव बरामद हुआ है. जंगल में शव की बरामदगी से इलाके में सनसनी फैल गयी है. हालांकि मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी मिलते ही सुईया थाना के अपर थानाध्यक्ष श्याम ठाकुर दल-बल के साथ हाड़ीकुरा जंगल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. इससे पहले अगल-बगल के गांवों के ग्रामीणों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. मृतक के शरीर पर सफेद रंग का हाफ पैंट है.
शव की शिनाख्त कराने का प्रयास जारी
सफेद रंग के गमछा से ही पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने की आशंका जतायी जा रही है. मृतक के पॉकेट से किसी भी प्रकार का कोई पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है. इधर बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने मृतक के कांवरिया होने से तत्काल इनकार किया है. इसके साथ ही कहा कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. – दीपक कुमार की रिपोर्ट
Also Read: Bihar News: बेगूसराय में बैरियर वसूल रहे युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक शख्स की मौत