Bihar Crime: जहां एक ओर पटना में लॉ एंड आर्डर सुधारने के लिए आइपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है, वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने राजधानी की सड़कों पर बेखौफ फायरिंग कर पुलिस की तैयारियों को खुली चुनौती दे दी है. एअरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक युवक को दिन दहाड़े गोली मारने की कोशिश की गई, हालांकि वह बाल-बाल बाच गया.
पैदल जा रहे युवक को बनाया निशाना
घटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोलो रोड की है, जहां राहुल कुमार नामक युवक पैदल जा रहा था. वह कौशल नगर का रहने वाला है और एक डॉक्टर का निजी चालक है. प्रतिदिन की तरह वह ड्यूटी पर जा रहा था, तभी बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे घेर लिया. उनमें से एक युवक ने राहुल से पैसे छीनने की कोशिश की और विरोध करने पर गोली चला दी.
बाल-बाल बचा युवक
हालांकि अपराधी का निशाना चुक गया और राहुल की जान बच गई. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौरे तो अपराधी घबराकर बाइक से फरार हो गए. राहुल के अनुसार, उसके पास करीब 450 रूपए थे, जिसे लूटने की कोशिश की गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सचिवालय और एअरपोर्ट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: PM Modi: कल बिहार दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, मंच साझा करने वालों के लिए कोविड जांच जरूरी