21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: बेगूसराय से अगवा हम पार्टी के नेता की हत्या, मुंगेर में खेत में दफनाया हुआ मिला शव

Bihar Crime: बेगूसराय के साहेबपुरकमाल प्रखंड में बीते शनिवार देर शाम कुख्यात अपराधी डब्लू यादव करीब दर्जन भर हथियारबंद अपराधियों के साथ उनके घर के पास आया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी.

Bihar Crime: मुंगेर. बेगूसराय से अगवा हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. बदमाशों ने हम नेता राकेश कुमार उर्फ विकास की हत्या करने के बाद शव को दियारा इलाके में स्थित खेत में दफना दिया था. बेगूसराय के साहेबपुरकमाल प्रखंड में बीते शनिवार देर शाम कुख्यात अपराधी डब्लू यादव करीब दर्जन भर हथियारबंद अपराधियों के साथ उनके घर के पास आया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी. हथियारबंद अपराधियों ने हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष और बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य राकेश कुमार का अपहरण कर लिया था. मामला सामने आने के बाद पुलिस संभावित जगहों पर राकेश को तलाश रही थी.

हत्या के बाद दफना दिया गया था शव

बताया जाता है कि पुलिस ने हम नेता राकेश कुमार उर्फ विकास का शव पांच दिन बाद मुंगेर के सीता चरण दियारा इलाके से बरामद किया है. अपराधियों ने हत्या के बाद शव को खेत में दफना दिया था. ग्रामीणों ने खेत में एक हाथ बाहर निकला देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मिट्टी से बाहर निकाला. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत था, लेकिन परिजनों ने उसकी पहचान राकेश कुमार के रूप में की.

कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू

इस मामले में मृतक के पिता इंद्रदेव साह ने इस मामले में डब्लू यादव, उसकी सरपंच पत्नी सीता देवी, रोशन कुमार, उमा यादव, राजीव यादव, टीकर यादव, रॉबिन यादव, परशुराम कुमार, सतीश यादव, गौरव कुमार और गौरव की मां रानी देवी को नामजद आरोपी बनाया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों में से संदलपुर की सरपंच सीता देवी और फुलमलिक निवासी रानी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. कोर्ट के आदेश पर नामजद आरोपियों के घरों पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel