Bihar Crime: मुंगेर. बेगूसराय से अगवा हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. बदमाशों ने हम नेता राकेश कुमार उर्फ विकास की हत्या करने के बाद शव को दियारा इलाके में स्थित खेत में दफना दिया था. बेगूसराय के साहेबपुरकमाल प्रखंड में बीते शनिवार देर शाम कुख्यात अपराधी डब्लू यादव करीब दर्जन भर हथियारबंद अपराधियों के साथ उनके घर के पास आया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी. हथियारबंद अपराधियों ने हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष और बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य राकेश कुमार का अपहरण कर लिया था. मामला सामने आने के बाद पुलिस संभावित जगहों पर राकेश को तलाश रही थी.
हत्या के बाद दफना दिया गया था शव
बताया जाता है कि पुलिस ने हम नेता राकेश कुमार उर्फ विकास का शव पांच दिन बाद मुंगेर के सीता चरण दियारा इलाके से बरामद किया है. अपराधियों ने हत्या के बाद शव को खेत में दफना दिया था. ग्रामीणों ने खेत में एक हाथ बाहर निकला देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मिट्टी से बाहर निकाला. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत था, लेकिन परिजनों ने उसकी पहचान राकेश कुमार के रूप में की.
कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू
इस मामले में मृतक के पिता इंद्रदेव साह ने इस मामले में डब्लू यादव, उसकी सरपंच पत्नी सीता देवी, रोशन कुमार, उमा यादव, राजीव यादव, टीकर यादव, रॉबिन यादव, परशुराम कुमार, सतीश यादव, गौरव कुमार और गौरव की मां रानी देवी को नामजद आरोपी बनाया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों में से संदलपुर की सरपंच सीता देवी और फुलमलिक निवासी रानी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. कोर्ट के आदेश पर नामजद आरोपियों के घरों पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR