Bihar Crime: पटना. बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़ा हुआ है. पटना से सटे पुनपुन में सोहगी-कंडाप पथ पर अपराधियों ने भोज से लौट रहे जमीन
कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना गौरीचक के कंडाप पैक्स गोदाम के पास रविवार देर रात शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान हंडेर गांव निवासी श्याम नंदन सिंह के पुत्र अंजनी सिंह (40) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है.
गले के नीसे नजदीक से मारी गयी गोली
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अंजनी सिंह गौरीचक के कछुआरा गांव में ब्रह्मभोज से खाना खकर अपने घर बाइक से लौट रहे थे. तभी कंडाप पैक्स गोदाम से उत्तर सुनसान जगह पर बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गर्दन से नीचे गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. अंजनी सिंह जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे. हत्या के पीछे जमीन का कोई मामला हो सकता है, लेकिन हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. मौके पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाई गई है. परिजन की लिखित शिकायत आने के बाद केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हर पहलू पर जांच कर रही है. आखिर हत्या किस कारण से हुई है और हत्या करनेवाले कौन हैं, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.