Bihar Crime: मधुबन और गड़हिया थाना क्षेत्रों में हाल ही में दो नवविवाहिताओं की हत्या की घटनाओं ने सनसनी फैला दी है. महज 40 दिन और 210 दिन पुरानी शादियों में इतनी बड़ी घटनाएं होना न सिर्फ पुलिस और प्रशासन बल्कि समाज के लिए भी गंभीर चिंता का विषय बन गया है.
पहली घटना: 40 दिन पहले हुई शादी में हत्या
मधुबन थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव वार्ड नंबर 3 में 19 वर्षीय सोनी देवी की हत्या कर दी गई. सोनी की शादी 18 अप्रैल 2025 को रौशन कुमार से हुई थी. वह तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया कसबा टोला निवासी जगदीश महतो की पुत्री थी. शादी के महज 40 दिन बाद ही उसे गला दबाकर मार दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा. सोनी की शादी धूमधाम से हुई थी, लेकिन इतने कम समय में उसकी मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं और पुलिस ने उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
दूसरी घटना: 210 दिन पुरानी शादी में मौत
गड़हिया थाना क्षेत्र के सवंगिया खाप टोला में 20 वर्षीय गुड्डी कुमारी की हत्या कर दी गई. उसकी शादी टीकम गांव निवासी रामलाल भगत की पुत्री गुड्डी कुमारी की अर्जुन कुमार कुशवाहा से हुई थी. शादी को महज 210 दिन हुए थे. ससुराल वालों ने गुड्डी की हत्या कर शव को घर में लटका दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं और पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है.
दोनों मामलों में ससुराल वालों की तलाश जारी
इन दोनों घटनाओं ने इलाके में दहशत और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. एक ही सप्ताह में दो नवविवाहिताओं की हत्या ने समाज को झकझोर दिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में ससुराल वालों की तलाश जारी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. घटनाओं के पीछे घरेलू कलह या दहेज विवाद की आशंका जताई जा रही है. लेकिन, जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.
रिपोर्ट: शशी चन्द्र तिवारी