Bihar Crime: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह मामला बिहटा थाना इलाके के देवकुली बांध के निकट की है. पकड़े गए अपराधी की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी गोलू कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस को देखकर भाग रहा था अपराधी
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात बिहटा पुलिस देवकुली बांध के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पल्सर 220 बाइक पर सवार एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया. पकड़े गए अपराधी से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस उसके मोबाइल फोन की भी गहन जांच कर रही है. पुलिस को आशंका है कि वह युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस
बिहटा थानाप्रभारी शशि कुमार राणा के अनुसार पटना वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान जारी है. इसी कड़ी में बिहटा थानाक्षेत्र के देवकुली बांध के पास पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था. तभी वह बाइक सवाल पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने तुरंत बाइक सवार युवक को पकड़ा और जांच के दौरान युवक के कमर से एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली भी बरामद किया. फिलहाल उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: इस जिले के लोगों के लिए खुशखबरी, बाईपास के लिए बन रहा नया पुल