Bihar Crime: बिहार के छपरा में अपराधियों ने मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा स्थित नई बस्ती में शिव भवानी गैस एजेंसी में दिनदहाड़े हथियार के बल पर 5 लाख 45 हजार से अधिक की लूट की गई. यह एजेंसी पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह से जुड़ी बताई जा रही है. तीन अपराधी अपाचे बाइक पर सवार होकर आए और गैस कनेक्शन लेने के बहाने भीतर घुसे. चंद मिनटों में उन्होंने हथियार के बल पर कैश लूटा और फरार हो गए.
पिस्टल दिखाकर धमकाया फिर काउंटर से लूट लिए नकद
घटना के वक्त गैस गोदाम में ग्राहकों की भीड़ थी. इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने पहले रेकी की, फिर जैसे ही भीड़ छंटी, दो अपराधी गोदाम के अंदर दाखिल हो गए जबकि एक बाहर निगरानी में खड़ा रहा. अंदर मौजूद कर्मियों को पिस्टल दिखाकर धमकाया और काउंटर से झोले में रखे नकद रुपए लूट लिए.
पहले डेढ़ लाख, फिर निकले पांच लाख से ज्यादा
शुरुआती पूछताछ में मैनेजर ने पुलिस को बताया कि बैग में करीब डेढ़ लाख रुपए थे, लेकिन बाद में वास्तविक रकम ₹5,45,874 बताई गई. ये राशि उपभोक्ताओं से गैस सिलेंडर की बिक्री के बाद जमा हुई थी. मंगलवार को ही 574 सिलेंडर वितरित किए गए थे. एजेंसी प्रबंधन की चूक और सुरक्षा व्यवस्था की कमी ने अपराधियों के मंसूबों को आसान बना दिया.
पुलिस की तत्परता, CCTV में कैद हुई तस्वीरें
घटना की सूचना मिलते ही सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष, एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गैस गोदाम में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान कर ली गई है. अब पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.