Bihar Crime: मसौढ़ी के कोरियावा गढ़ गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. इस दौरान एक युवक को गोली मार दी गई. जिसके बाद उसक मौत हो गई. घटना शुक्रवार रात की है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को फाइनल मुकाबला सोनकुकरा और इमलिया कादिरगंज टीम के बीच खेला जा रहा था. इस मुकाबले में इमलिया कादिरगंज की टीम ने जीत हासिल कर शील्ड पर कब्जा किया.
हार के बाद बेईमानी का आरोप
इसके बाद हारने वाली टीम सोनकुकरा के खिलाड़ियों ने बेईमानी का आरोप लगाना शुरू कर दिया. इस दौरान आयोजन सिमिति के साथ बहस शुरू हो गई. नोकझोंक के दौरान ही एक युवक ने मामले में हस्तक्षेप कर रहे सत्येंद्र कुमार (42) को गोली मार दी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई है. मृतक कोरियावा गढ़ का रहने वाला बताया गया है.
बेगूसराय में क्रिकेट मैच के दौरान चला था खूनी खेल
बता दें कि इससे पहले मई महीने में भी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान युवक को गोली मारने की घटना सामने आई थी. उस वक्त मामला बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल पश्चिम गांव का था. उस दौरान साहेबपुर कमाल में क्रिकेट मैच के दौरान मामूली विवाद में एक युवक को तीन गोलियां मारकर बुरी तरह जख्मी किया गया था. युवक को इलाज के लिए शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मामूली विवाद में चली थी गोली
जानकारी मिली थी कि साहेबपुर कमाल पश्चिम गांव में क्रिकेट मैच चल रहा था. जहां मोहम्मद इश्तियाक (28) अपने साथियों के साथ क्रिकेट मैच देख रहा था. इस दौरान गांव के ही सिकंदर यादव के पुत्र और दामाद के साथ मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद बाइक सवार कुछ बदमाशों ने वहां आकर मोहम्मद इश्तियाक को तीन गोलियां मारी थी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले को फोरलेन की सौगात जल्द, निर्माण पर खर्च होंगे 39 हजार 600 करोड़