24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना में टैक्स चोरी का अनोखा खेल, माचिस के बहाने करोड़ों की सिगरेट सप्लाई का भंडाफोड़

Patna News: पटना में माचिस के पैकेट में सिगरेट छिपाकर करोड़ों की टैक्स चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वाणिज्य कर विभाग की छापेमारी में यह खुलासा हुआ कि एक फैक्ट्री में सिगरेट का गुप्त उत्पादन कर फर्जी ई-वे बिल के जरिए सप्लाई की जा रही थी.

Patna News: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़े टैक्स चोरी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें माचिस के पैकेटों में सिगरेट छिपाकर करोड़ों रुपये के टैक्स की हेराफेरी की जा रही थी. यह गोरखधंधा पटना सिटी क्षेत्र में चल रहा था, जिसकी जानकारी वाणिज्य कर विभाग को गुप्त सूत्रों से मिली. विभाग की कार्रवाई में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि सिंडिकेट द्वारा संचालित सिगरेट फैक्ट्री ने केवल 1.6 लाख रुपये के कारोबार की बात दर्ज कराई थी, जबकि वास्तविक उत्पादन करोड़ों का था.

माचिस के नाम पर हो रही थी सिगरेट की आपूर्ति

फैक्ट्री का संचालन हिसुआ में किया जा रहा था और इसके जरिए सिगरेट का उत्पादन कर माचिस के नाम पर माल की आपूर्ति की जा रही थी, ताकि टैक्स से बचा जा सके. जांच में यह भी पाया गया कि आरा में रजिस्ट्रर्ड एक कारोबार के नाम पर फर्जी ई-वे बिल तैयार किए गए और उसी आधार पर माल की आपूर्ति की गई. जब इन वाहनों की चेकिंग की गई तो मामला उजागर हो गया.

छापेमारी में मिली सैकड़ों कार्टन सिगरेट

वाणिज्य कर विभाग की इंटेलिजेंस यूनिट ने जैसे ही सूचना की पुष्टि की, तत्काल छापा मारा गया. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में सैकड़ों कार्टन सिगरेट और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए. अब पटना सिटी में सिंडिकेट से जुड़े मुख्य कारोबारी के अन्य लाइसेंसों और रजिस्ट्रेशन की भी जांच की जा रही है.

टैक्स चोरी में संगठित गिरोह शामिल

सूत्रों के मुताबिक, इस कर चोरी में एक पूरा संगठित गिरोह शामिल है, जो सिगरेट जैसे उत्पादों की बड़ी मात्रा में बिक्री कर टैक्स चोरी कर रहा था. विभाग का मानना है कि माचिस के पैकेटों में सिगरेट छिपाकर माल की आपूर्ति करना सुनियोजित रणनीति का हिस्सा था, ताकि न केवल टैक्स बचाया जा सके, बल्कि जांच से भी बचा जा सके.

फिलहाल जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इससे जुड़े और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं. वाणिज्य कर विभाग अब इस केस को मॉडल केस मानकर अन्य जिलों में भी जांच का दायरा बढ़ा सकता है.

Also Read: जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कौन होगा पार्टी का CM फेस, बोले-बिहार अब ‘उड़ता पंजाब’ की राह पर

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel