Bihar Crime: हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मतवलवा अखाड़ा स्थित अंसारी मोहल्ले में एक 19 वर्षीय युवक ने घर के बाहर बने कमरे में गमछा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान मोहम्मद मुन्ना, पिता मोहम्मद समीर के रूप में की गई है. पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने युवक को फंदे पर लटकता देखा तो उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. घटना की सूचना जदूआ ओपी प्रभारी रामनिवास कुमार को दी गई.
पुलिस ने बरामद किया शव
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा. फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मोहल्ले में मातम का माहौल है.
पिता ने बताया: अकेले गया था घर
मृतक के पिता ने बताया कि उनका पूरा परिवार छपरा में रहता है. बीती रात मोहम्मद मुन्ना अकेले ही हाजीपुर स्थित घर गया था. उन्होंने आगे बताया कि पड़ोस में उनके साडू की लड़की रहती है. सुबह जब उन्होंने फोन पर जानकारी ली तो पता चला कि युवक का शव फंदे से लटका मिला है. उन्होंने बताया कि बेटे की मौत की खबर से वे पूरी तरह टूट चुके हैं.
जांच में जुटी पुलिस
नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर विचार कर मामले को सुलझाने की कोशिश में लगी है.
ALSO READ: Patna Six Lane Bridge: पटना में जल्द बनकर तैयार हो जाएगा सिक्स लेन पुल, सीएम ने दिए निर्देश