बिहार की नदियों और अन्य जलश्रोतों का जलस्तर एकबार फिर से बढ़ने लगा है. वहीं पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में त्रिवेणी कैनाल में नहाने गए एक बच्चे को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया. अचानक नहाने के दौरान बच्चा लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद उसकी लाश बरामद की गयी. मृतक की पहचान अभिषेक कुमार (07 वर्ष) के रूप में की गयी.
नहाने गए बच्चे को मगरमच्छ ने बनाया शिकार
वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के आसपास नदी-नालों में भी वन्य जीवों ने अपना बसेरा बनाया है. मगरमच्छ, सांप आदि का आना-जाना अचानक बढ़ गया है. अब हादसे भी शुरू हो गए हैं. 52 गढ़ी मंदिर के नजदीक पुरानी नहर में रविवार को एक बालक अभिषेक कुमार स्नान कर रहा था. इसी त्रिवेणी कैनाल में मगरमच्छ भी घूम रहा था. उसने अभिषेक को अपना शिकार बना लिया.
ALSO READ: मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का उद्घाटन आज, अब पटना से कई जिलों का सफर हो जाएगा बेहद आसान
कई घंटे बाद बरामद हुआ शव
मगरमच्छ ने अभिषेक पर हमला कर दिया. ग्रामीण बताते हैं कि दोपहर में स्नान करने के लिए बच्चा पुरानी नहर त्रिवेणी कैनाल गया था. यहां मगरमच्छ के हमले का वह शिकार बन गया. जब ग्रामीणों ने बच्चे को ढूंढने की कोशिश की तो काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला. शाम में उसका शव बरामद किया जा सका. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर वाल्मीकिनगर थाने की पुलिस भी पहुंची. वाल्मीकिनगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक उत्तम ने ग्रामीणों के सहयोग से शव बरामद किए जाने की पुष्टि की.