22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh भगदड़ में बिहार के मृतकों की सख्या पहुंची 11, जानें जिलेवार मौत और लापता लोगों के आंकड़े

Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ में बिहार के मृतकों की संख्या 11 हो गयी है, जबकि अब भी सात से ज्यादा लोग लापता हैं.

Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ में बिहार के मरने वालों की संख्या 11 हो गयी है. वहीं, अब भी सात से ज्यादा लोग लापता हैं. बुधवार को बिहार के आठ मृतकों की पहचान हुई थी. गुरुवार को तीन और मृतकों की पहचान हुई है. इनमें बांका जिले के धोरैया प्रखंड के चलना गांव निवासी 50 वर्षीय सत्यवान रजक, बगहा के 68 वर्षीय रामेश्वर चौबे और औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव की रहने वाली सोनम कुमारी (20 वर्ष) शामिल हैं.

बगहा के 68 वर्षीय रामेश्वर चौबे की भगदड़ में मौत

जानकारी के अनुसार, बांका जिले के धोरैया प्रखंड के चलना गांव निवासी 50 वर्षीय सत्यवान रजक अपने परिवार के साथ महाकुंभ प्रयागराज स्नान करने के लिए गये थे. भगदड़ के दौरान सत्यवान परिजनों से बिछड़ गये. बुधवार की देर रात मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में उनके शव की पहचान की गयी. वहीं शाही स्नान कर नदी किनारे बैठे बगहा के 68 वर्षीय रामेश्वर चौबे की मौत भगदड़ में हो गयी है. वह अपनी पत्नी सहित गांव के करीब 40 लोगों के साथ 26 जनवरी को कुंभ स्नान करने गये थे. प्रयागराज पुलिस गुरुवार को उनका शव लेकर रामनगर पहुंची. उधर, औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव की रहने वाली सोनम कुमारी (20) की भी मौत की सूचना है.

मुजफ्फरपुर की दो महिलाएं लापता

गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना की सेमरा पंचायत के नवका सेमरा निवासी श्रीराम साह की पत्नी मीना देवी और सदर प्रखंड के अमवां नकछेद की निवासी राजगेंदी देवी, भोरे थाना क्षेत्र रुदलपुर के विरेंद्र शर्मा की पत्नी दुर्गावती देवी, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के लालू साह की पत्नी देवंती देवी और धर्मदेव महतो की पत्नी धर्मशीला देवी के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. इसी तरह महाकुंभ में मुजफ्फरपुर की दो महिलाएं लापता हैं. इनमें से एक सकरा के कटेसर की शैल देवी (पति राम प्रसाद सहनी) हैं, दूसरी महिला चंद्रहट्टी की रहने वाली हैं. वहीं, पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र के कनपा बराह गांव की संभावती देवी भी लापता बतायी जा रही हैं.

ओबरा थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ गांव की किशोरी का नहीं चला कुछ पता

प्रयागराज महाकुंभ अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने गयी एक किशोरी बुधवार की दोपहर दो बजे से लापता हो गयी. परिजन उसे ढूंढ कर परेशान हो गए लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. परिजनों ने बताया कि बच्ची औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के घोड़दौड़ निवासी अखिलेश सिंह की बेटी रिशु कुमारी है.

Also Read: Mahakumbh भगदड़ में अचानक लापता हुई बेटी, पैरो के नीचे चिल्लाती रही सोनम, मृतका की मां ने बतायी दर्दनाक कहानी

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel