Bihar Education : पटना. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. जिसमें 28 अप्रैल से लेकर 2 मई तक विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है. इस अभियान में बच्चों के माता-पिता के साथ-साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने को कहा है. शिक्षा विभाग ने कहा है की सरकारी विद्यालयों में विशेष अभियान चलाकर पाठ्य पुस्तकों का वितरण करें.
एसीएस ने सभी डीईओ को दिया टास्क
जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखे पत्र में अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि सभी सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025- 26 की कक्षा 1 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है. बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम के द्वारा सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों पर कक्षा एक से आठ तक की पुस्तक पहुंचा दी गई है. अपर मुख्य सचिव ने सभई डीईओ से कहा है कि, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से सुनिश्चित कर लें की पुस्तक विद्यालय में पहुंचा दी गई है या नहीं.
पुस्तक वितरण कार्य का होगा डॉक्यूमेंटेशन
पत्र में कहा गया है कि 28 अप्रैल से लेकर 2 मई के बीच सभी विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकों का वितरण समारोह आयोजन करें. वितरण समारोह में बच्चों के माता-पिता और अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें. उनकी उपस्थिति में पुस्तक वितरण का कार्य करें. पुस्तक वितरण कार्य का डॉक्यूमेंटेशन अलग पंजी में संचालित संधारित करें. इसकी तस्वीर लें. वितरण समारोह का प्रतिवेदन टेक्सबुक कार्यालय को दें. वितरण के दौरान पाठ्य पुस्तकों की गुणवत्ता को देख लें. यदि पुस्तक गुणवत्ता के मानक के अनुरूप न हो तो इसकी सूचना निगम को भेजें.