25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2020: तेजस्वी के बाद पप्पू यादव भी चिराग के समर्थन में उतरे, बोले- भाजपा को वंचित समाज देगा करारा जवाब

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में होने और न होने के बीच अलग थलग पड़े लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के सपोर्ट में तेजस्वी यादव के बाद अब जाप संयोजक पप्पू यादव भी उतर आए हैं. उन्होंने कहा है कि दिवंगत रामविलास पासवान का इस्तेमाल करने वाली भाजपा अब चिराग जी का इस्तेमाल कर दूध की मक्खी की तरह फेंकना चाहती है.

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में होने और न होने के बीच अलग थलग पड़े लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान (Chirag Paswan) के सपोर्ट में तेजस्वी यादव के बाद अब जाप संयोजक पप्पू यादव भी उतर आए हैं. उन्होंने कहा है कि दिवंगत रामविलास पासवान (ram vilas paswan) का इस्तेमाल करने वाली भाजपा अब चिराग जी का इस्तेमाल कर दूध की मक्खी की तरह फेंकना चाहती है.

बता दें कि इससे पहले राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने सोमवार को सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के साथ जो किया वह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि चिराग को अपने पिता की जरूरत पहले से ज्यादा इस समय है. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं और हम इससे दुखी हैं. नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के साथ अन्याय किया.

पप्पू यादव को लगा बड़ा झटका, 11 के नामांकन रद्द

जन अधिकार पार्टी (जाप) के 11 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीडीए के संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि यह सब एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है. पप्पू यादव ने बरौली और हाजीपुर से अपने उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किए जाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

Also Read: Bihar Election 2020: पप्पू यादव को बड़ा झटका, 11 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, बोले- साजिश के तहत किया गया

बता दें कि प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और जन अधिकार पार्टी(JAP) सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र से कल 20 अक्तूबर मंगलवार को नामांकन करेंगे. इससे पहले खबर आयी थी कि मधेपुरा से लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे.

Posted by: Utpal Kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel