Bihar Electricity: पटना. बिहार में 125 यूनिट वाली मुफ्त बिजली का फायदा सिर्फ मकान मालिक ही नहीं, बल्कि किराएदारों को भी अलग से मिलेगा. किराएदारों को यह फायदा तब मिलेगा जब अपने मकान मालिक से एक एग्रीमेंट करा लेंगे. उस एग्रीमेंट कॉपी के आधार पर किराएदारों को नया बिजली कनेक्शन मिल जाएगा. किराएदारों का अपना मीटर होगा. इसके बाद मुफ्त बिजली का लाभ किराएदार उठा सकेंगे. हालांकि ऐसे एग्रीमेंट के बाद नगर निगम मकान मालिकों से होल्डिंग टैक्स व्यावसायिक श्रेणी का ले सकता है. अभी अधिकतर मकान मालिक आधिकारिक तौर पर मकान का टैक्स देते वक्त किरायेदार होने की सूचना छुपा लेते हैं.
लाभ सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को
मुफ्त बिजली योजना का लाभ सिर्फ घरेलू ग्रामीण या शहरी उपभोक्ताओं को मिलेगा. व्यावसायिक काम के लिए मुफ्त बिजली का प्रावधान नहीं है. बिजली कंपनी इसका जोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रही है. हर दिन सार्वजनिक स्थलों पर कैंप लगाए जा रहे हैं. कैंप में उपभोक्ताओं के बीच योजना संबंधित जो भी संशय बना हुआ, उसे दूर किया जाना है. इसके अलावा अन्य बिजली के कार्यों को भी पूरा किया जाना है. इनमें उपभोक्ताओं को साइबर ठगी से बचाव के बारे में जागरूक करना, पीएम सूर्य घर योजना का प्रचार-प्रसार, बिजली बिल संबंधित शिकायतों का निवारण के साथ बिजली आपूर्ति संबंधित शिकायतों को दूर करना है. कंपनी के जीएम राजस्व अरविंद कुमार ने इसके प्रचार-प्रसार को लेकर सभी अंचल के बिजली अधिकारियों को निर्देश जारी किया है.
शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में लगा बिजली कैंप
125 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए पटना शहरी इलाके से लेकर पटना अंचल के ग्रामीण इलाके मेंजगह-जगह कैंप लगाए गए. पेसू पूर्वी के 29 जगहों पर कैंप लगाया गया. शनिवार को पेसू पश्चिमी अंचल में कैंप लगाए जाएंगे. ग्रामीण इलाके में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बिहटा के पालीगंज, दुल्हिन बजार एवं बिक्रम, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मसौढ़ी के मानिकधाम एवं पुनपुन तथा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल फतुहा के महारानीस्थान एवं फतुहा बाजार में नुक्कड़ नाटक कराकर और कैम्प के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई.
Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात