23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में दो दिन के अंदर 4 एनकाउंटर, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को भी दौड़ा-दौड़ा कर मारी गोली

Encounter In Bihar: बिहार में दो दिन के अंदर 4 बड़े एनकाउंटर हुए जो सुर्खियों में बने रहे. पटना पुलिस ने दो अपराधियाें को गोली मारी. मुजफ्फरपुर और वैशाली में भी मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी है.

बिहार पुलिस बेलगाम अपराधियों पर नकेल कसने अब कमर कसकर तैयार दिख रही है. एक के बाद एक करके कई जगहों पर एनकाउंटर हो रहे हैं. बीते 36 घंटे में चार बड़े मुठभेड़ हुए जिसमें अपराधियों को पुलिस की गोली लगी है. पटना में लगातार दो जगहों पर एनकाउंटर हुए हैं जबकि मुजफ्फरपुर में भी मुठभेड़ में अपराधी को गोली लगी है. वैशाली में भी एक कुख्यात पुलिस मुठभेड़ में जख्मी हुआ. चारो एनकाउंटर 12 और 13 जून को किए गए.

पटना पुलिस का रौद्र रूप, एनकाउंटर में हत्या के आरोपी को मारी गोली

बिहार में अपराधियों को पुलिस ठोस अंदाज में जवाब देती दिख रही है. पटना पुलिस का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. पटना में 12 और 13 जून को यानी लगातार दो दिन एनकाउंटर हुए. पाटलिपुत्र थाने के मैनपुरा गेट नंबर 44 के पास गार्ड राजा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बिहटा के नारायणपुर में छापेमारी की और आरोपी इशु कुमार को गिरफ्तार किया. दूसरे आरोपी को जब पुलिस पकड़ने के लिए बढ़ी तो इशु पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश करने लगा.

पुलिस को चकमा देगा भाग रहा था अपराधी

पुलिस को चकमा देकर भाग रहे इशु को पुलिस ने पैर में गोली मारी जिससे वो वहीं गिर पड़ा. इशु को बायीं जांघ में पुलिस ने गोली मारी. शौच का बहाना करके वो पुलिस गाड़ी से उतरा और पुलिसकर्मी का हाथ झटक कर भागने लगा था. कई बार वार्निंग देने पर भी जब वो नहीं रूका तो निशाना बनाकर पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी.

ALSO READ: ‘बाय मां…’ पटना की एयर होस्टेस का वो आखिरी फोन कॉल, अहमदाबाद विमान हादसे में मनीषा की भी हुई मौत

हाजीपुर में एनकाउंटर, अपराधी को लगी पुलिस की गोली

हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश जख्मी हो गया. घायल अपराधी राजीव माली है जो दिग्घी कला का रहने वाला है. जख्मी हालत में उसे पटना रेफर किया गया. उसके एक अन्य साथी प्रमोद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो पटना के दानापुर का रहने वाला है. वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि एसटीएफ और सदर थाने की पुलिस राजीव माली के घर उसे पकड़ने गयी तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में राजीव माली जख्मी हो गया.

पटना में दूसरा एनकाउंटर, एक और अपराधी जख्मी

पटना पुलिस ने शुक्रवार को दानापुर में गोली मारकर हुई हत्या मामले में कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया था. हथियार जब्त करने पुलिस अपराधी को लेकर किसी जगह गयी थी लेकिन मौका पाकर अपराधी ने उसी हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की ओर से भी कार्रवाई की गयी और आरोपी के पैर में पुलिस ने गोली मारी. उसे जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि आत्मरक्षा में पुलिस संयमित तरीके से ही सही लेकिन गोली का जवाब गोली से ही देगी.

मुजफ्फरपुर में एनकाउंटर, हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली

मुजफ्फरपुर में भी एनकाउंटर हुआ है. सरैया थाने के काली स्थान के पास शुक्रवार की दोपहर को पुलिस से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर राहुल कुमार उर्फ राइडर को गोली लगी. राइडर के पैर में पुलिस ने गोली मारी. पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ लूटपाट करने वाला अपराधी काली स्थान के पास आया होगा. लेकिन कुछ दूर पहले शौच जाने की बात कहकर वह बहाने से गाड़ी से उतरा. उसके बाद दारोगा से पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली मारी. जिससे वह जख्मी हो गया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel