26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से तबाही के मिले संकेत, हाई अलर्ट पर रखे गए कई जिलों के अफसर

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से तबाही के संकेत मिले हैं. रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें बाढ़ की संभावना को देखते हुए कई जिलों के अफसरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का संकट बढ़ने लगा है. प्रदेश में बहने वाली गंगा, गंडक समेत कई प्रमुख नदियों में इन दिनों जबरदस्त उफान है. पटना समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. पानी अब सड़कों पर भी आरपार बह रहा है. तटबंधों की निगरानी तेज कर दी गयी है. प्रदेश के नदी-तालाब आदि लबालब भर गए हैं जिससे हादसे भी लगातार हो रहे हैं. डूबने से मौत का सिलसिला जारी है. इधर, भारी बारिश और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए अफसरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

बिहार के अफसरों की हाई लेवल बैठक

गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कई जगहों पर गंगा लाल निशान के ऊपर बह रही है. वहीं नेपाल स्थित गंडक और कोसी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. जिसे लेकर रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें बाढ़ की संभावना को देखते हुए निर्देश दिए गए.

ALSO READ: बिहार में गंगा-गंडक और सोन नदी लाल निशान के पार, डैम लबालब भरे, अलर्ट मोड पर NDRF-SDRF की टीम

हाई अलर्ट पर रहेंगे अधिकारी, निर्देश जारी

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार मौसम सेवा केंद्र के द्वारा नेपाल के सीमावर्ती जिलों में अगले दो से तीन दिनों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. साथ ही सोन नदी के जलग्रहण क्षेत्रों समेत बिहार के अधिकांश भागों में भारी बारिश की संभावना है. ऐसी स्थिति में संबंधित जिलें के अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे.

पटना में भी बाढ़ का संकट गहराया

बिहार में कई नदियां अभी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. पटना में भी गंगा लाल निशान के पार जा चुकी है. जिससे दियारा इलाके में पानी पसर चुका है. दियारा का निचला हिस्सा और तटवर्ती इलाका जलमग्न हो चुका है. दनियांवा में पानी नेशनल हाइवे पर फैला हुआ है. दर्जनों गांव बाढ़ के पानी में घिर गए हैं. लोग अब पलायन करने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel