22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा, कोसी में उतार-चढ़ाव जारी, बराज के 13 फाटक खोले गए

Bihar Flood: पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है. कोसी में उतार-चढ़ाव जारी, बीरपुर बराज के 13 फाटक खोले गए. कमला-बलान के तटबंधों की निगरानी भी बढ़ा दी गयी है.

Bihar Flood: बिहार में नदियों का जलस्तर अब बढ़ने लगा है. पटना में भी गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी शुरू हो गयी है. जिला प्रशासन के बाढ़ नियंत्रण शाखा की ओर से अब गंगा के जलस्तर की रोज मॉनीटरिंग की जा रही है. कोसी नदी के जलस्तर में भी लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. कोसी बराज के 13 फाटक खोले गए. तटबंधों की निगरानी तेज कर दी गयी है. कमला-बलान नदी के बांध का भी लगातार मुआयना किया जा रहा है. दरभंगा में भी बाढ़ की संभावना को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गयी है.

पटना में गंगा का जलस्तर

पटना में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिला प्रशासन के बाढ़ नियंत्रण शाखा की तरफ से जलस्तर की रोज मॉनीटरिंग हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार, तीन दिनों में गंगा का जलस्तर मनेर में 1.48 मीटर तो दीघा में 0.85 मीटर, गांधी घाट पर 0.31 मीटर और हथिदह में 1.71 मीटर बढ़ा है. वहीं अगले तीन दिनों में पटना और आसपास के इलाकों में अभी भारी बारिश की संभावना कम है. जिससे जलस्तर बढ़ने का खतरा थोड़ा कम रहेगा.

ALSO READ: बिहार में बालू माफियाओं के पैसे से विधायकों को खरीदने की थी तैयारी? EOU की पूछताछ में कई बड़े राज आए बाहर

कमला-बलान नदी का जलस्तर, तटबंधों की निगरानी तेज

दरभंगा के तारडीह में कमला-बलान नदी का मुआयना प्रशासनिक पदाधिकारी कर रहे हैं. भेरियाराह कमला बलान नदी और बांध का मुआयना करने सीओ और बीडीओ पहुंचे. नाव के जरिये उन्होंने जायजा लिया. नदी के बांध का निरीक्षण किया.

24Dar 4 24062025 58 C581Muz103192232
बांध का मुआयना करने सीओ और बीडीओ

कोसी बराज के 13 फाटक खोले गए

कोसी बराज से निकलने वाला पानी इस बात का संकेत है कि अगले कुछ दिनों तक नदी का जलस्तर स्थिर रहेगा या बढ़ते रहने की संभावना है. हालांकि बराह क्षेत्र में अभी जलस्तर में कमी दर्ज की गयी है. उम्मीद की जा रही है कि पानी में तेजी से बढ़ोतरी अभी नहीं होगी. नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव को देखते हुए बसंतपुर के बीडीओ ने मंगलवार को स्परों की स्थिति का जायजा लिया.

24Sau 20 24062025 64 C641Bha103053501
जायजा लेते बसंतपुर के बीडीओ
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel