26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: बिहार में गंगा-कोसी समेत 6 नदियों में जबरदस्त उफान, पटना समेत कई जिलों में बाढ़ की आहट

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ की आहट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. गंगा कोसी समेत 6 नदियों में उफान है जिससे कई जिलों में लोगों की चिंता बढ़ी है. सुरक्षित स्थान की ओर लोग पलायन करने लगे हैं.

Bihar Flood: बिहार में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. राज्य में गंगा, कोसी, घाघरा समेत आधा दर्जन नदियों में उफान है. पटना के गांधी घाट समेत हाथीदह में नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है. भागलपुर, बक्सर में भी गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल के करीब है. वहीं बिहार में बाढ़ के हालात भी कई जिलों में बन गए हैं. पटना के भी कई इलाकों में पानी घुस गया है.

पटना में गंगा डराने लगी

पटना के दीघाघाट में गंगा का जलस्तर शनिवार की सुबह डेंजर लेवल के बेहद करीब जा चुका था. गांधी घाट पर डेंजर लेवल 48.60 को पार करके गंगा 48.95 सेमी पर बह रही थी. हाथीदह में भी डेंजर लेवल के पार पानी बह रहा है. पटना और अरवल में पुनपुन भी डेंजर लेवल के पार है.

ALSO READ: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड: शूटर बादशाह के पिता को पुलिस ने उठाया, पटना से बक्सर तक ताबड़तोड़ छापेमारी

खगड़िया और कुशीनगर व मुजफ्फरपुर में भी बजा अलार्म

कुशीनगर में गंडक नदी खतरे के निशान के करीब है. इसमें कमी की संभावना है. खगड़िया में बूढी गंडक नदी खतरे के निशान से 72 सेमी नीचे शुक्रवार को बह रही थी. इसके बढ़ोतरी की आज संभावना है. मुजफ्फरपुर में बागमती और सुपौल में कोसी नदी में भी उफान है.

Screenshot 2025 07 18 080111
Bihar flood

समस्तीपुर में भी संकट गहराया

बिहार में बाढ़ जैसे हालात कई इलाकों में बन गये हैं. गयाजी के भुइंया बिगहा के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है. लोग बेहाल हैं. समस्तीपुर में मोहनपुर प्रखंड से गुजरने वाल गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. निचले इलाकों में खतरा अब बढ़ गया है. गंगा यहां खतरे के निशान के बेहद करीब है. पानी अब निचले इलाकों में फैल गया है.

Screenshot 2025 07 18 080047
Bihar flood

पटना में बाढ़ जैसे हालात

पटना में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. 119 ऊंचे जगहों की पहचान की गयी. पटना जिला प्रशासन ने 245 नाविकों से करार किया है ताकि इमरजेंसी हालात में नाव, नाविक और गोताखोरों की तैनाती समय पर की जा सके. वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम गंगा घाटों पर तैनात है. दानापुर के दियारा समेत फतुहा, धनरुआ , पुनपुन, मनेर आदि में लोगों की परेशानी बढ़ी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel