Bihar Free Electricity: पटना. चुनावी साल में बिहार की नीतीश सरकार की घोषणा के बाद बिहार के सभी एक करोड़ 86 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को इसी महीने से 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. बिजली कंपनी नेबिल का उदाहरण देकर मुफ्त बिजली का पूरा गणित समझाया है. दरअसल, बिजली उपभोक्ताओं को एक महीना पूरा होने से पहले या फिर महीना बीत जाने के बाद भी बिल आता है. ऐसे में उपभोक्ता कंफ्यूज हैं कि उनकी मुफ्त बिजली की गणना कैसे की जाएगी. बिजली कंपनी ने बताया कि उपभोक्ताओं को दैनिक खपत के अनुसार बिजली में छूट का लाभ मिलेगा. अगर किसी उपभोक्ता को 30 दिन के बदले 40 दिनों में बिजली बिल मिलेगा तो उनको उसी अनुपात में 167 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा, लेकिन किसी उपभोक्ता को 25 दिनों में ही बिजली बिल मिलता है तो उनको 104 यूनिट पर कोई शुल्क देना नहीं होगा और शेष 21 यूनिट का बिजली बिल देना होगा.
कैसे होगा जीरो बिजली बिल
कंपनी अधिकारियों के अनुसार हर महीने 125 यूनिट तक ऊर्जा शुल्क, फिक्सड चार्ज और बिजली शुल्क नहीं लगेगा. अगर कोई उपभोक्ता 126 यूनिट बिजली खपत करेंगे तो अतिरिक्त एक यूनिट पर पूर्व से लागू अनुदानित दर से बिजली बिल बनेगा. साथ ही उसी एक यूनिट पर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी या फिक्सड चार्ज उठे हुए भार या स्वीकृत भार का 75 फीसदी दोनों में से जो अधिक होगा, वह लागू होगा. 125 यूनिट से अधिक खपत होने पर अगर कोई उपभोक्ता स्वीकृत भार से अधिक बिजली उपभोग करेंगे तो उनको पूर्व की तरह ही जुर्माना देना होगा.
सब-मीटर वाले किरायेदारों को मुफ्त बिजली नहीं
सब-मीटर से बिजली उपभोग करनेवाले किराएदारों को नि:शुल्क बिजली का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन जो वैध उपभोक्ता होंगे उन किराएदारों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा. एडवांस पैसा जमा करनेवाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभेाक्ताओं को अगले महीने राशि समायोजित कर दी जाएगी. अगले महीने से प्रीपेड उपभोक्ता जब तक 125 यूनिट बिजली खपत नहीं करेंगे तब तक उनसे ऊर्जा शुल्क व अन्य राशि की कटौती नहीं होगी, लेकिन बकाया होने पर वह वसूली जाएगी।
सौर ऊर्जा प्लांट लगाने में आयेगी तेजी
साउथ बिहार कंपनी के जीएम (राजस्व) अरविंद कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जुलाई से पहलेकी बकाया राशि उपभोक्ताओं को देनी होगी. इस योजना से जुड़ने के लिए कोई शर्त नहीं है. कंपनी ने तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभेाक्ताओं की छतों पर 1.1 किलोवाट का सौर संयंत्र लगाने का निर्णय लिया है. कुटीर ज्योति के उपभोक्ताओं को पूरी सहायता दी जाएगी. अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाएगी. जो उपभोक्ता सोलर पावर प्लांट लगाए हुए हैं, उनके द्वारा दी जा रही बिजली और कंपनी की ओर से की जा रही आपूर्ति को घटाया जाएगा. इसके बाद बची हुई बिजली में 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली का लाभ मिलेगा.
Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात