26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Sarkari Naukri: बिहार के इस विभाग में बंपर बहाली, इतने पदों पर होगी नियुक्तियां

Bihar Sarkari Naukri: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज हुई, जिसमें कई विभागों से जुड़े अहम एजेंडों पर मुहर लगी. इस बीच पंचायती राज विभाग में बंपर बहाली निकाली गई है. कुल 8093 पदों पर नियुक्ति का फैसला लिया गया.

Bihar Sarkari Naukri: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज हुई. इस बैठक में कई विभागों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद अहम फैसले भी लिए गए. इसी क्रम में बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खबर आ गई है. दरअसल, नीतीश कैबिनेट में पंचायती राज विभाग के कई पदों पर बहाली होने वाली है. आज की बैठक में पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कार्यालय में निम्नवर्गीय लिपिक के कुल 8093 पदों के सृजन के संबंध में स्वीकृति मिली है. ऐसे में युवाओं के लिए ये बड़ी खुशखबरी आ गई है. इसके अलावा भी अन्य विभागों से जुड़े फैसले लिए गए.

इन विभागों से जुड़े लिए गए फैसले

बता दें कि, आज नीतीश कैबिनेट की बैठक में कृषि विभाग, खेल विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, श्रम संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, समाज कल्याण, नगर विकास एवं आवास के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से जुड़े कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी.

ये सभी लिए गए फैसले

बता दें कि, इस बैठक में कुल 22 एजेंडे पर मुहर लगी. जिसमें से स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो, कई डॉक्टर्स पर गाज गिरी. नीतीश कैबिनेट की बैठक में 6 डॉक्टर्स को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया तो वहीं एक को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की स्वीकृति मिली. इसके अलावा बिहार सरकार की महिला सरकारी सैनिकों को उनके पदस्थापना स्थल के निकट अवसान सुविधा उपलब्ध कराने की नीति का निर्धारण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अन्य कई फैसले भी लिए गए.

Also Read: Bihar Litchi : बिहार में 50 फीसदी तक कम हुआ लीची का पैदावार, जा सकता सबसे बड़े उत्पादक राज्य का दर्जा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel