27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar GST Collection: बिहार ने GST कलेक्शन में सभी राज्यों को किया पीछे, 23% की भारी बढ़ोतरी के साथ बनाया ये रिकॉर्ड

Bihar GST Collection: बिहार ने मई 2025 में GST कलेक्शन में जबरदस्त 23% की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो राष्ट्रीय औसत से 9% अधिक है. इस उछाल ने राज्य के राजस्व को बढ़ाते हुए आर्थिक मजबूती का नया संकेत दिया है और वित्तीय वर्ष में सुधार का भरोसा बढ़ाया है.

Bihar GST Collection: बिहार ने मई 2025 में 1871 करोड़ रुपये का GST संग्रह कर वित्तीय प्रबंधन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह आंकड़ा पिछले साल मई 2024 में हुए 1521 करोड़ के संग्रह की तुलना में 23 फीसदी ज्यादा है. वहीं, इसी अवधि में पूरे देश का औसत जीएसटी संग्रह सिर्फ 16 फीसदी बढ़ा है, जिससे यह साफ होता है कि बिहार ने राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ दिया है.

पड़ोसी राज्यों से राजस्व में अभी भी पीछे

हालांकि प्रतिशत के लिहाज से बिहार का प्रदर्शन उल्लेखनीय है, लेकिन झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्य अब भी राजस्व के आंकड़ों में आगे हैं. झारखंड को मई 2025 में 2907 करोड़, पश्चिम बंगाल को 6321 करोड़, और उत्तर प्रदेश को 9130 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ है. इन राज्यों के मुकाबले बिहार की कुल राशि कम है, लेकिन वृद्धि दर के मामले में बिहार आगे रहा.

अब तक सिर्फ 6.5 लाख व्यापारी ही GST में रजिस्टर्ड

राज्य में अभी महज 6.5 लाख व्यापारी ही जीएसटी के तहत पंजीकृत हैं, जबकि जीएसटी के नियमों के अनुसार 20 लाख सालाना कारोबार से कम वालों को छूट दी गई है. फिर भी, 2.89 लाख रिटर्न्स केंद्रीय सर्वर पर और 3.63 लाख राज्य सर्वर पर दाखिल किए गए, जो एक मजबूत सहभागिता को दर्शाता है.

Also Read: सिर दर्द से परेशान महिला ने खाई सल्फास, अस्पताल जाते ही चोरों ने साफ कर दिया पूरा घर

सालाना आंकड़ों में भी दिख रहा सुधार

वित्तीय वर्ष 2024-25 में 29,359.76 करोड़ रुपये का कुल जीएसटी संग्रह हुआ है, जो पिछले वर्ष 2023-24 में हुए 27,622 करोड़ के संग्रह की तुलना में छह फीसदी ज्यादा है. इससे यह स्पष्ट है कि बिहार की राजस्व प्रणाली में लगातार सुधार हो रहा है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel