23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: हाजीपुर छपरा फोर लेन: अब वकीलों की टीम करेगी निर्माण में हो रही देरी की जांच

पटना हाइकोर्ट ने हाजीपुर छपरा फोरलेन के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी प्रकट की है. कोर्ट ने कहा है कि इस गति से अगर काम होगा तो इसे पूरा होनें में वर्षों लगेंगे. कोर्ट ने स्थिति की जानकारी के लिए जांच टीम का गठन किया है.

Bihar: पटना. पटना हाइकोर्ट ने हाजीपुर छपरा फोरलेन के निर्माण में हो रही देरी पर वकीलों की एक टीम भेज जांच करायी. कोर्ट ने सरकारी वकील अजय, एनएचएआइ के वकील मौर्य विजय चंद्र, निर्माण कंपनी के वकील सिदार्थ प्रसाद और एनएचएआइ के अधिकारी को कोर्ट से ही जांच करने के लिए भेज दिया. कोर्ट ने इन लोगों को दोपहर बाद की गयी जांच से अवगत कराने का निर्देश दिया.

इस गति से काम हुआ तो वर्षों लगेंगे

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति हरीश कुमार की खंडपीठ ने अधिवक्ता सत्यम शिवम सुंदरम की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल डॉ केएन सिंह और महाधिवक्ता पीके शाही ने कोर्ट को बताया कि गंडक नदी पर निर्माणाधीन पुल के निर्माण का कार्य काफी धीमे गति से चल रहा है. जिस गति से काम चल रहा उससे लगता है कि काम पूरा होने में कई वर्ष लग जायेंगे.
इस बात पर कोर्ट ने तुरंत एक जांच टीम का गठन कर जांच कर अपनी रिपोर्ट देने का आदेश दिया.

Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद

अगले दस दिनों में चढ़ा दिया जायेगा एक स्पेन

मिली जानकारी के अनुसार जांच टीम ने मरिचिया देवी चौक पर चल रहे निर्माण कार्य को देखा. बताया गया कि काम पूरा होने में दो माह का समय लगेगा.फिर अंजानपीर चौक के समीप होने वाले निर्माण कार्य का जायजा लिया.वहां किसी प्रकार का कार्य होते नहीं दिखा. रामाशीष चौक के समीप बन रहे आरओबी को 20 अप्रैल तक चालू होने की जानकारी दी गयी. बताया गया कि गंडक नदी पर बनने वाले पुल पर अगले दस दिनों में एक स्पेन को चढ़ा दिया जायेगा.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel