पटना. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो सुबोध मेहता ने कहा है कि केंद्र सरकार के नीति आयोग के अनुसार 51.92 % बिहार में गरीबी रेखा से भी नीचे जीवन जीने के लिए मजबूर है. यहां बिजली , पेट्रोल, डीजल गैस राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति के औसत उपयोग, सबसे कम उपयोग करता है. इसके बावजूद भी सबसे ज्यादा महंगी बिजली राज्य सरकार विद्युत उपभोक्ता को देती है. उन्होंने यह बातें एक विचार गोष्ठी में कही. ये विचार गोष्ठी महंगी बिजली और गरीब जनता विषय पर रविवार को कांटी फैक्ट्री में आयोजित की गयी. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने एक राष्ट्र एक बिजली दर पर बल दिया . पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि जनता के हित में ऊर्जा की कोई नीति सरकार के पास नहीं है. कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में अमरनाथ सिंह, प्रो अवनींद्र नाथ ठाकुर, राजद के प्रदेश महासचिव शाश्वत गौतम, प्रदीप मेहताआदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है