बिहार सरकार के अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के बाद सोमवार को अपनी संपत्ति का ब्योरा जारी कर दिया. इसके अनुसार, वरिष्ठ अधिकारी बी राजेंद्र के पास बैकों में उनके खाते में 16 लाख रूपये, तो कुमार रवि के पास नकद 15 हजार रूपये है. अधिकतर अधिकारी म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार, विभागीय जांच आयुक्त चैतन्य प्रसाद से अधिक संपत्ति उनकी पत्नी के नाम पर है.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की संपत्ति
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के विभिन्न बैंको के बचत खातों में 34.79 लाख जमा है. उन्होंने 11 लाख के शेयर और बांड खरीदे हैं. गहना के मामले में उनके पास चार लाख की ज्वेलरी है. शिक्षा सचिव एक पिस्टल भी रखे हुए हैं. सिद्धार्थ के पास अपना कोई वाहन नही है.
ALSO READ: बिहार के मुख्य सचिव के पास अपनी गाड़ी नहीं, डीजीपी की भी पूरी संपत्ति का ब्यौरा सामने आया
डॉ. एस सिद्धार्थ के पास फ्लैट-मकान
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के पास दिल्ली के द्वारिका में 25 लाख का फ्लैट, तेलंगाना के मेडचल जिले में 65 लाख का मकान और तमिलनाडु के निरकुंडरम मे 1.35 करोड का फ्लैट है. कर्ज के रूप में बैंक का 90 लाख का लोन उनके ऊपर है. कृषि और गैर कृषि किसी तरह की भूमि उनके पास नही है.
एडीजी कुंदन का गुरूग्राम में 2.7 करोड़ का फ्लैट
एडीजी पुलिस मुख्यालय कुंदन कृष्णन के पास गुरुग्राम में 2.7 करोड़ मूल्य का फ्लैट है. उनके पास कोई गाड़ी नही हैं. उनकी पत्नी के पास चारपहिया वाहन है. उनके पास 250 ग्राम और उनकी पत्नी के पास 400 ग्राम सोना है. नालंदा व पटना समेत उनके पास 3.67 करोड़ से अधिक राशि की पैतृक संपत्ति है.
विभागीय जांच आयुक्त चैतन्य प्रसाद की संपत्ति
विभागीय जांच आयुक्त चैतन्य प्रसाद के पास नकद 65 हजार रुपये हैं. उनकी पत्नी के पास नकद 60 हजार रुपये है. चैतन्य प्रसाद के पास सोना दो सौ पचास ग्राम और चांदी पांच सौ ग्राम है. पत्नी के पास सोना 1260 ग्राम और चांदी तीन हजार ग्राम है. पत्नी के नाम रांची में बैक खाता और आवासीय जगह भी है. उनके द्वारा दिये गये ब्योरा के अनुसार उनकी पत्नी त्रिसवारा टेक्सटाइल्स कंपनी में पार्टनर है.
मुख्यमंत्री के सचिव की संपत्ति
मुख्यमंत्री के सचिव और भवन निर्माण के सचिव कुमार रवि के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है. उनके पास नकद 15 हजार रूपये है. जबकि उनके पास बैंक में 10. 11 लाख कैश समेत 46.4 लाख रूपये जमा है. साथ ही उनके पास विभिन संस्थानों के 19.5 लाख रूपये के बॉन्ड है. उनके पास 45 ग्राम सोना है. जबकि पटना में लोन पर लिया 53.42 लाख रूपये का फ्लैट है. नालंदा के पैतृक गांव मे 8.5 एकड़ जमीन के साथ अन्य संपत्ति है. उन्होने 25 लाख रूपये का लोन भी ले रखा है.
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की संपत्ति
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी के पास 27 हजार रूपये नकद है. बैंक में सात लाख 50 हजार रूपये जमा है. उनके पास 62 ग्राम सोना है. दरभंगा मे खेती समेत अन्य मिलाकर 61 लाख रूपये की पैतृक संपत्ति उनके पास है.