संवाददाता, पटना बिहार आइडिया फेस्टिवल के जिला स्तरीय अभियान की शुरुआत हो गयी है. इस अभियान के तहत पश्चिम चंपारण, किशनगंज, बेगूसराय, सुपौल, नालंदा, रोहतास, वैशाली, भागलपुर और पटना सहित पूरे राज्य में कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोगों से नवाचार को नये आइडिया लिये गये. राज्य भर में आयोजित इस कार्यक्रम में गुरुवार को आज के आयोजन में राज्यभर के कुल 4875 प्रतिभागियों ने भाग लिया. बिहार सरकार के उद्योग विभाग एवं स्टार्टअप सेल की तरफ से राज्य में नवाचार, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित बिहार आइडिया फेस्टिवल के तहत आयोजित किये जा रहे हैं. इस तरह पूरे राज्य में जिला स्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत की गई. इन आयोजनों में छात्रों, किसानों, जीविका दीदियों, महिला समूहों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. जिससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य के युवा, महिलाएं एवं ग्रामीण नव प्रवर्तनकर्ता स्टार्टअप संस्कृति को अपनाने के सजग हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है