23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार आइडिया फेस्टिवल की होगी शुरुआत, 38 जिलों से स्टार्टअप आइडिया दे सकते हैं

शुक्रवार को मौर्य लोक स्थित बी-हब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘बिहार आइडिया फेस्टिवल’ और ‘बिहार आइडिया यात्रा’ की औपचारिक घोषणा की गयी

-10 हजार स्टार्टअप का लक्ष्य, मिलेगा सहयोग

संवाददाता, पटना

शुक्रवार को मौर्य लोक स्थित बी-हब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘बिहार आइडिया फेस्टिवल’ और ‘बिहार आइडिया यात्रा’ की औपचारिक घोषणा की गयी. चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआइएमपी), उद्योग विभाग बिहार सरकार और योरस्टोरी मीडिया के संयुक्त प्रयास से इसकी शुरुआत की गयी है. इस यात्रा का उद्देश्य ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी बिहार के युवाओं, महिलाओं और नवाचारकर्ताओं को एक साझा मंच प्रदान कर उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है. प्रेस वार्ता को उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, योरस्टोरी मीडिया की संस्थापक व सीइओ श्रद्धा शर्मा, सीआइएमपी के निदेशक प्रो राणा सिंह और सीआइएमपी-बीआइआइएफ के सीइओ व टाइ पटना के अध्यक्ष कुमोद कुमार ने संबोधित किया. मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार स्टार्टअप से जाना जाये. यहां से भी यूनिकॉर्न स्टार्टअप निकलने चाहिए, जो देश-विदेश में अपनी पहचान दिला सकें. प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रद्धा शर्मा ने कहा कि बिहार के उद्यमियों को स्टोरीटेलिंग, मीडिया विजिबिलिटी और सलाह के जरिये समर्थन देंगी. बिहार के हर जिले से यूनिकॉर्न स्टार्टअप निकलने चाहिए, यही मेरा सपना है. इस यात्रा का समापन ‘बिहार आइडियाज फेस्टिवल’ में होगा, जहां स्टार्टअप्स अपने नवाचारों को निवेशकों, नीति निर्माताओं और राष्ट्रीय स्तर के लीडर्स के सामने प्रस्तुत करेंगे. इसका उद्देश्य बिहार को देश के स्टार्टअप मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करना है.

10 हजार स्टार्टअप का लक्ष्य, 100,000 इनोवेटिव आइडिया की तलाश

बिहार आइडिया यात्रा 45 दिनों की एक गतिशील और सघन यात्रा होगी, जो सभी 38 जिलों में जाकर नवाचार की खोज करेगी. इस दौरान एक विशेष स्टार्टअप डिस्कवरी बस यात्रा निकाली जायेगी जो कॉलेजों, कारीगर समूहों, महिला उद्यमियों और ग्रामीण युवाओं से संवाद करेगी. इस यात्रा का उद्देश्य है 10,000 संभावित स्टार्टअप्स को तैयार करना और एक लाख से अधिक विचारों को पहचानना.

पंजीकृत स्टार्टअप की संख्या 586 थी, वह अब बढ़कर 1,522 हो गयी है

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि बिहार में पंजीकृत स्टार्टअप की संख्या 2024 में जहां 586 थी, वह अब बढ़कर 1,522 हो गयी है. उन्होंने ‘बिहार इनोवेशन बोर्ड’ के शुभारंभ की भी जानकारी दी, जिसे अब तक 1,700 से ज्यादा विचार प्राप्त हो चुके हैं. उन्होंने नीति निर्माण में युवाओं की भागीदारी के लिए सुझाव आमंत्रित करते हुए कहा कि यह यात्रा केवल पहल नहीं, बदलाव की नींव है.

सीआइएमपी-बीआइआइएफ का नेतृत्व, योर स्टोरी का साथ:

सीआइएमपी-बीआइआइएफ इस अभियान का नेतृत्व करेगा और जिला स्तर पर स्टार्टअप सेल, डीआइसी, एमएसएमइ और केवीआइसी के साथ समन्वय करेगा. वहीं, योरस्टोरी न केवल इस अभियान को राष्ट्रीय मंच देगा, बल्कि 50 हाइ-पोटेंशियल स्टार्टअप्स की कहानियों को डिजिटल माध्यम से देश-दुनिया तक पहुंचायेगा.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel