संवाददाता, पटना
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने गुरुवार को एक्स हैंडल पर लिखा है कि यह महिला सशक्तीकरण के साथ बदलता नया बिहार है. जिस पटना की सड़कों पर वर्ष 2005 से पहले महिलाएं खुलेआम साइकिल तक नहीं चलाती थीं, वहां पिछले कुछ वर्षों में 40,000 से अधिक महिलाओं ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है. अब वे स्कूटी ही नहीं, कार और ऑटो भी चला रही हैं. गौर करें, तो वे सिर्फ वाहन नहीं चला रहीं, महिला सशक्तीकरण के प्रयासों से उपजे आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की कहानी बयां कर रही हैं. प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सुशासन की गवाही दे रही हैं. उन्होंने आगे लिखा है कि बिहार के नवनिर्माण के जन-जन के सपनों को दूरदर्शी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास के अपने दृढ़ संकल्प के साथ बड़ी शिद्दत से धरातल पर साकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है