संवाददाता, पटना : केंद्रीय अल्पसंख्यक सह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए बहुत काम हो रहे हैं. बिहार के लिए सोचने और काम करने वाला आजतक ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा. इसका नतीजा आगे दिखेगा. हमारे प्रधानमंत्री आज विश्व में चर्चित हो गये हैं, यह हम सब के लिए शान की बात है.उन्होंने ये बातें गुरुवार को महावीर कैंसर संस्थान परिसर में आचार्य स्व किशोर कुणाल की 75वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण और धर्मशाला के शिलान्यास समारोह में कहीं. समारोह में सभी वक्ताओं ने अहमदाबाद में विमान हादसे पर शोक जताया. रिजिजू ने कहा कि शुरुआती दौर में बिहार में कुछ ठीक था, बीच के करीब 25 साल के दौरान बिहार में विकास नहीं हो रहा था. अब सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की डबल इंजन सरकार में बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा है.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सवर्ण समाज का व्यक्ति किस तरह दलित समाज की चिंता करता है, यह स्व किशोर कुणाल से सीखा जा सकता है. जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि स्व किशोर कुणाल का जीवन समाज को समर्पित रहा. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरी दुनिया में आतंकवाद के मुद्दे पर विभिन्न देशों में जानकारी देने सात टीमें गयी थीं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के लिए सीएम व आयुष्मान भारत के लिए पीएम को धन्यवाद दिया़ रिटायर्ड जस्टिस एससी झा ने कहा कि जब तक यह अस्पताल और महावीर मंदिर रहेगा, तब तक लोग किशोर कुणाल को याद करेंगे. मौके पर मंत्री अशाेक चौधरी और मदन सहनी मौजूद रहे.अहमदाबाद विमान हादसा दुखद
केंद्रीय मंत्री ने किरेन रिजिजू ने कहा कि अहमदाबाद विमान हादसा देश और दुनिया के लिए बहुत दुखद है. इस हादसे के कारण समारोह को छोटा कर दिया गया है. साथ ही यह एक पवित्र कार्यक्रम था, इसलिए इसे कैंसिल नहीं किया गया.सीएम ने आचार्य किशोर कुणाल की प्रतिमा का किया अनावरण
सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को महावीर कैंसर संस्थान परिसर में आचार्य स्व किशोर कुणाल की 75वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में स्व किशोर कुणाल की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने इस परिसर में आचार्य किशोर कुणाल धर्मशाला का शिलान्यास भी किया. मौके पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी व अशोक चौधरी, सांसद संजय झा व शांभवी चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल आदि माैजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है