22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में जमीन म्यूटेशन अब ऑनलाइन, बिना किसी परेशानी के घर बैठे ऐसे करें आवेदन

Patna Jamin Online Mutation: पटना में संपत्ति का म्यूटेशन की प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है. लोग अब बिना सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं. इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी. सरकार ने प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए यह पहल की है.

Patna Jamin Online Mutation: पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (PRDA) के अंतर्गत आने वाली जमीन म्यूटेशन प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है. अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पटना नगर निगम की वेबसाइट पर इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध करा दी गई हैं, जिससे आवेदन की प्रक्रिया आसान हो गई है.

अब घर बैठे कर सकेंगे म्यूटेशन

पहले म्यूटेशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन थी, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्हें बार-बार दस्तावेज जमा करने और अधिकारियों से संपर्क करने की जरूरत पड़ती थी. अब ऑनलाइन सुविधा शुरू होने के बाद लोग घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं और प्रक्रिया को ट्रैक भी कर सकते हैं.

म्यूटेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • मूल लीज-डीड की प्रमाणित प्रति
  • खरीदार द्वारा निबंधित दस्तावेज
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • संपत्ति पर कोई विवाद न होने का शपथ पत्र
  • प्राधिकार द्वारा जारी अनुमति पत्र (यदि आवश्यक हो)
  • 1,000 रुपए नामांतरण प्रोसेसिंग फीस
  • 100 रुपए के स्टांप पेपर पर बंध पत्र
  • पहचान पत्र (आधार, वोटर आईडी आदि)

पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने की पहल

सरकार का मानना है कि इस ऑनलाइन प्रक्रिया से पारदर्शिता बढ़ेगी और लोगों को अनावश्यक भागदौड़ से राहत मिलेगी. इसके अलावा, इस नई व्यवस्था से म्यूटेशन कार्यों में तेजी आएगी और भ्रष्टाचार की संभावना भी कम होगी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो

लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

पटना में हजारों संपत्ति मालिकों को इस नई सुविधा से फायदा होगा. अब वे बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और समय की बचत कर सकते हैं. सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ उठाएं और अपनी संपत्तियों का नामांतरण ऑनलाइन माध्यम से सुनिश्चित करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel