Bihar Rain Alert: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में भीषण उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सोमवार को तापमान और नमी (आर्द्रता) के घातक मेल ने वातावरण को ऐसा बना दिया कि लोगों को दिनभर बेचैनी का सामना करना पड़ा. हालांकि देर रात 11:30 बजे आई तेज हवा और हल्की बारिश ने कुछ राहत जरूर दी, लेकिन दिनभर की तपिश और चिपचिपी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया.
पटना में पारा 39 डिग्री, पर महसूस हुआ 50 डिग्री का ताप
सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेकिन 90 प्रतिशत आर्द्रता की वजह से तापमान का अनुभव 10 से 12 डिग्री अधिक हुआ. यानी कि लोगों को लगभग 50 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी महसूस हुई. गर्मी और नमी के इस घातक संयोजन ने खासकर दोपहर के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया. गर्म हवाएं और चिपचिपी उमस ने आमजन को बेहाल कर दिया.
मंगलवार को बादल, लेकिन राहत की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को पटना में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. हालांकि सूरज की तीव्रता में सोमवार को थोड़ी कमी दर्ज की गई, जिससे अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री की गिरावट आई. फिर भी 51 प्रतिशत आर्द्रता ने मौसम को बेहद असहज बना दिया. न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री की मामूली वृद्धि हुई और यह 29.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
राज्य में सबसे गर्म मोतिहारी, सबसे ठंडा मधेपुरा
राज्य के तापमान की बात करें तो सबसे अधिक गर्मी मोतिहारी में रही, जहां पारा 41 डिग्री सेल्सियस को छू गया. वहीं सबसे ठंडा शहर रहा मधेपुरा, जहां न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
किशनगंज, अररिया और सुपौल के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल जिलों के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. विभाग ने इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है.
शुक्रवार से राहत के संकेत
मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार से रविवार के बीच राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है, जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है. फिलहाल, राज्य में उमस और गर्मी का कहर जारी है.